आदर्श गांव बसई का मझरा में किसान गोष्ठी आयोजित
जैविक कृषकों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
रूद्रपुर;दर्पण संवाददाताद्ध। सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना, और परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत आदर्श गांव बसई का मजरा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाॅक कलेक्टर प्रमुख बब्लेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी हिमांशु कुमार एवं सेवा प्रमुख सूर्या फाउंडेशन राजेंद्र हिंदुस्तानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा भारत मां के श्री चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। आदर्श गांव बसई का मझरा में सहभागी प्रत्याभूति योजना की ओर से जैविक किसान समूह के 20 सदस्यों को 1 वर्षीय जैविक कृषि का प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि बब्लेश कुमार ने बताया कि मैं और हमारी पूरी टीम निरंतर विगत वर्षों से कृषि कार्यक्रमों को स्थानों तक पहुंचाने का कार्य कृषि विभाग और जैविक विकास परिषद के माध्यम से किसानों पहुंचाते आ रहे। सभी किसान बंधुओं जानते होंगे कि पहले हमारे परिवार के सदस्य परंपरागत कृषि ही करते थे अधिक उपज के लालच के कारण आज यह स्थिति हो चुकी है कि जो उपज हम परंपरागत कृषि से पाते थे उसको भी खो चुके हैं और आज हमारी फसल या हम बीमार नहीं हैं बल्कि हमारी धरती मां बीमार हो चुकी है इसकी मुख्यता दो कारण हैं एक तो केमिकल यूज करने से एवं प्रकृति का दोहन करने से अगर हमें धरती मां को स्वस्थ बनाना है तो जैविक एवं परंपरागत कृषि को अपनाना आवश्यक है अन्यथा इसके दुष्परिणाम आने वाले भविष्य में हमारी पीढ़ी को भुगतना पढ़ेंगे, जिस की सबसे बड़ी जिम्मेदार हम सभी किसान बंधुओं होंगे। वही सेवा प्रमुख राजेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि जिस प्रकार अधिक दूध के लालच के कारण हम विदेशी नस्ल की गायों का अधिक उपयोग कर रहे हैं जिससे हर दूसरे व्यत्तिफ को घुटने का दर्द कैंसर एवं ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां हम सभी को जकड़ रही हैं विदेशी नस्ल की गायों का दूध के अलावा और किसी भी चीज का उपयोग जैविक कृषि हेतु नहीं कर सकते जबकि देसी नस्ल की गाय का गोमूत्र, गोबर एवं अन्य सभी तत्वों का हमारी जैविक कृषि के लिए अत्यधिक लाभकारी होता है अगर देसी गाय को हम सभी ने नहीं संभाला तो आने वाली पीढ़ी इन सभी बीमारियों से ग्रस्त रहेगी एवं इन सब के जिम्मेदार हम सभी की पीढ़ी मानी जाएगी। आदर्श गांव बसई का मजरा के जैविक कृषि किसान बंधुओं के इस परिश्रम से आसपास के गांव के किसानों को भी प्रेरणा मिल रही है। सूर्या संस्कार केंद्र शिक्षक रणधीर सिंह ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन समय-समय पर जैविक कृषि एवं विशेष फोकस करते हुए देश के 18 राज्यों में विभिन्न स्थानों पर किसान सम्मेलन का आयोजन करता है जिसके माध्यम से जैविक कृषि करने वाले किसान बंधुओं को सम्मानित करना एवं अधिक से अधिक किसान इस दिशा में कार्य करें और प्रकृति वातावरण के साथ साथ हम सभी के स्वास्थ्य को भी ठीक रख सकें इस उद्देश्य के साथ किसान सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान सूर्या फाउंडेशन क्षेत्र प्रमुख नीतीश कुमार, रणधीर सिंह सैनी, हरीश कुमार, छत्रपाल सिंह, योगराज, मनोज कुमार, प्रेम सिंह एवं गांव के अन्य जैविक कृषक किसान बंधु उपस्थित रहे।