अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी और संगीता ढौंडियाल कोरोना संक्रमित

0

देहरादून,। प्रदेश में नेताओं के बाद सेलेब्रिटी भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1115 नए मामले मिले हैं। इसके बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 30 हजार के पार चला गया है। वहीं, दून निवासी मशहूर अभिने=ी हिमानी शिवपुरी भी मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। यह बात उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रशंसकों को बताई। इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बीते कुछ दिनों में संपर्क में आए सभी व्यक्तियों से जल्द कोरोना टेस्ट कराने की अपील भी की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में कॉमेडी शो हप्पू की उलटन पलटन की शूटिंग की थी। वहीं लोकगायिका संगीता ढौंडियाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फि़लहाल वह हरिद्वार बाईपास स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती हैं। लोकगायिका को पिछले कई दिन से बुखार की शिकायत थी। डॉक्टर से चेकअप करवाया तो उन्होंने कोरोना टेस्ट की सलाह दी। उनकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। संगीता के पति अरुण ढौंडियाल ने बताया कि उन्होंने परिवार के साथ खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है। हाल में उनके परिवार का किसी से मिलना-जुलना नहीं हुआ है। हालांकि, संगीता इस बीच किसी के संपर्क में आईं या नहीं, इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। प्रदेश में अब तक 30336 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। चिंता की बात है कि सक्रिय केस भी अब दस हजार के करीब पहुंच गए हैं। यही नहीं संक्रमण दर भी फि़लवक्त 6-23 फ़ीसद है। कोरोना से शनिवार को 11 की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 406 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी और निजी लैब से कुल 8776 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 7661 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 290 और लोग संक्रमित मिले हैं। भाजपा विधाायक उमेश शर्मा काऊ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हरिद्वार में भी 269 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधामघ्क्षसह नगर में 180 नए मामले मिले हैं। नैनीताल में 110 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इनमें 53 जिला कारागार के कैदी भी शामिल हैं। पिथौरागढ़ में भी 68, उत्तरकाशी में 51, टिहरी में 46, पौड़ी में 31, रुद्रप्रयाग में 25, चमोली में 14, बागेश्वर में 13, चंपावत में 10 और अल्मोड़ा में आठ लोग संक्रमित मिले हैं। सुकून इस बात का है कि कोरोना से जंग जीतने वालों का आंकड़ा भी 20 हजार से ऊपर पहुंच गया है। अब तक 20031 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। शनिवार को भी 603 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें 275 ऊधामसिंह नगर, 135 हरिद्वार, 108 देहरादून, 30 पौड़ी, 24 उत्तरकाशी, 18 अल्मोड़ा, सात चमोली और तीन-तीन मरीज रुद्रप्रयाग व चंपावत से हैं। कोरोना संक्रमण नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। अब आम और खास, कोई भी संक्रमण से अछूता नहीं है। नैनीताल जिले में 110 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें नैनीताल के 53 कैदी समेत एक जेल कर्मी भी शामिल है। वहीं एसटीएच में कुमाऊं के तीन मरीजों की मौत हुई है। सुशीला तिवारी कोविड अस्पताल के चिकित्सा अधाीक्षक डॉ- अरुण जोशी ने बताया कि अल्मोड़ा निवासी 74 वर्षीय मरीज कोरोना संक्रमित होने के साथ ही डायबिटीज, हार्ट डिजीज से ग्रस्त थे। उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था। शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। किच्छा निवासी 55 वर्षीय महिला भी कई बीमारियों से ग्रस्त था। गंभीर स्थिति में भर्ती किया गया था। उसकी मौत हो गई। इसके अलावा हल्द्वानी निवासी 50 वर्षीय महिला डायबिटीज, किडनी फ़ेल्योर, निमोनिया से ग्रस्त थी। देर शाम उसने दम तोड़ दिया। स्टेट हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 110 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एसटीएच में 226 मरीज भर्ती हैं। इसमें से 100 मरीजों की हालत गंभीर है। शहर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। पहली बार सबसे अधिाक 57 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें 53 जिला कारागार के कैदी और एक जेलकर्मी शामिल है। कारागार में पॉजिटिव आए लोगों को जेल में ही आइसोलेट करने के साथ ही अन्य को कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। पीएमएस डॉ केएस धाामी ने बताया कि इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट में एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। पॉजिटिव आए लोगों में एक उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी, एक लोनिवि कर्मी एक पुलिसकर्मी शामिल है। कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि जेल कर्मियों को जेल में ही आइसोलेट किया जा रहा है, जबकि अन्य को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए है। इनमें 10 मामले अस्कोट, 11 एसएसबी जवान, एक बेरीनाग, एक गंगोलीहाट, एक देवलथल से सामने आए हैं। शेष 18 मामले ऐंचोली कोविड सेंटर के हैं, जहां जनपद में बाहर से आने वाले लोगों की सैंपलिंग की जाती है। इन 18 लोगों को ट्रेस किया जा रहा है। इनमें कुछ जिला मुख्यालय में होने की संभावना है। जिले में शनिवार को 188 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना से जिले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को विकास भवन में तैनात कर्मचारियों सहित 300 लोगों के सैंपल भेजे गए। उधार बेरीनाग के बौगाड़ गांव में प्रभारी चिकित्सक डॉ- सिद्धार्थ पाटनी ने ग्रामीणों के सैंपल लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.