अयोध्या में उत्तराखण्ड की कविता जोशी सीता माता के किरदार में नजर आयेंगी
रामलीला में अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध करेंगे सांसद तिवारी, रविकिशन और बिन्दु
उधमसिंहनगर(लालपुर)। अयोध्या में होने वाली विश्व स्तरीय ऐतिहासिक रामलीला में उत्तराखण्ड की बेटी लालपुर निवासी कविता जोशी माता सीता के किरदार में नजर आयेंगी वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी अंगद, रवि किशन भरत तो रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले महान अभिनेता स्व0 दारा सिंह के पुत्र बिन्दु दारा सिंह हनुमान के के रूप में नजर आयेंगे । 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सरयू तट पर आयोजित होने वाली रामलीला इस बार विश्व स्तर पर अलग ही रूप में देखने को मिलेगी जिस पर दुनिया भर की नजरें होंगी। हरियाणवी फिल्मों में अभिनय कर चुकी कविता जोशी कई वर्षों से धाकड़ छोरा उत्तर कुमार के साथ फिल्मों में अभिनय करती आयीं है। बचपन से ही अभिनय की शौकीन कविता ने स्टेज शो से लेकर बड़े बड़े कार्यक्रमों में बचपन से ही भाग लेना शुरू कर दिया था और धीरे- धीरे वह हरियाणवी फिल्मों में अपने अभिनय से प्रसि(ी हासिल की। कविता जोशी को सीता का किरदार मिलने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बड़े-बड़े कलाकारों के साथ रामलीला में सीता का किरदार निभाने जा रहीं कविता जोशी को अब विश्व स्तर पर अलग ही पहचान मिलने जा रही है । क्षेत्रवासियों ने जोशी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
माता सीता का किरदार निभाना गर्व की बातः जोशी
लालपुर। अयोध्या में 17 अक्टूबर से आयोजित होने वाली रामलीला में माता सीता का किरदार मिलने से कविता जोशी बेहद उत्साहित हैं । उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर होने वाली रामलीला में माता सीता का किरदार निभाना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने आमजन से रामलीला को देखकर प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाने की बात कही।
रामलीला में अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध करेंगे सांसद तिवारी, रविकिशन और बिन्दु
लालपुर। रामानंद सागर की सुप्रसि( रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले अभिनेता स्व0 दारा सिंह के पुत्र बिन्दु दारा सिंह अयोध्या की धरती पर होने वाली रामलीला में हनुमान का किरदार निभाएंगे वहीं सांसद मनोज तिवारी अंगद और रविकिशन बनेंगे भरत। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रामलीला में अपने अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध करने की तैयारी में जुटे हैं।