पांच भारतीयों को चीन ने किया आजाद

0

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुवानसिरी में राह भटक कर चीन की सीमा में चले गए पांच भारतीय नागरिक वतन लौट आए हैं। चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के किबितू में इन पांचों नागरिकों को भारतीय सैनिकों को सौंप दिया है। सेना के मुताबिक अब इन 14 लोगों को कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक 14 दिनों के क्वारनटीन किया जाएगा। इसके बाद इन्हें इनके परिवार को सौंपा जाएगा। अरुणाचल प्रदेश के अपर सुबानसिरी जिले से 4 सितंबर को 5 भारतीय गलती से एलएसी पारकर चीन की ओर चले गए थे। इन युवकों के नाम हैं, तोच सिंगकम, प्रसात रिंगलिंग, डोंग्टू इबिया, तनु बाकर और नगारु डिरी। बता दें कि 5 सितंबर को अरुणाचल प्रदेश से कांग्रेस विधायक निनाॅन्ग एरिंग ने दावा किया था कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के पांच लोगों का कथित तौर पर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अपहरण कर लिया गया है। रिपोर्ट ये मुताबिक ये पांच लोग मछली पकड़ने के दौरान सीमा भटक गए थे। इस मामले को केंद्रीय मंत्री किरन रिजिूजू ने गंभीरता से केंद्र के सामने उठाया था। इंडियन आर्मी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सारी औपचारिकाताएं पूरी करने के बाद सभी 5 लोगों को किबितू में सेना ने रिसीव किया। इन सभी को कोरोना प्रोटोकाॅल के मुताबिक 14 दिनों तक क्वारनटीन किया जाएगा, इसके बाद इन्हें इनके परिवारवालों को सौंप दिया जाएगा। सेना ने कहा है कि वो अपने मूल्यों के मुताबिक पूर्वाेत्तर के लोगों की सुरक्षा के लिए लगातार जुटी रही। बता दें कि भारत और चीन की सीमा के बीच कई ऐसे इलाके हैं जहां सीमा रेखा स्पष्ट नहीं है। इस वजह से दोनों देशों के नागरिक भूलवश एक दूसरे की सीमा में प्रवेश करते हैं। हाल ही में सिक्किम में चीन के तीन नागरिक रास्ता भटककर भारतीय सीमा में आ गए थे। भारतीय सेना ने इन चीन के इन नागरिकों को तुरंत वापस भेज दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.