कांग्रेस हाईकामन ने बढ़ाई हरीश रावत की पावर,पंजाब की कमान सौंपी
नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मची उथल पुथल के बीच अब वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के पदों में व्यापक बदलाव किया गया है। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी के पद से अनुग्रह नारायण सिंह को हटा दिया। यह पद दिल्ली से जुड़े रहे देवेंद्र यादव को सौंपा गया है। साथ में उन्हें पंजाब जैसे बड़े और कांग्रेस शासित प्रदेश के प्रभारी का अहम जिम्मा सौंपा गया है। कांग्रेस कार्यसमिति में भी राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। कांग्रेस महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को नए महासचिवों व पुनर्गठित कार्यसमिति की घोषणा की है।इसके अलावा राहुल टीम के राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश, विवेक बंसल को हरियाणा, मनीष चतरथ जो गांधी परिवार के करीबी हैं, को अरुणाचल, देवेंद्र यादव को उत्तराखंड, राजीव साटव को गुजरात, जितेंद्र सिंह को असम और जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी मिली है। राहुल गांधी के भरोसेमंद रणदीप सिंह सुरजेवाला को महासचिव बनाकर कर्नाटक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पीएल पूनिया, शक्तिसिंह गोहिल, आरपीएन सिंह की जिम्मेदारी पहले की तरह बरकरार रखी गई है। गुलाम नबी आजाद की पार्टी महासचिव पद से छुट्टðी कर दी गई। इतना ही नहीं उन्हें हरियाणा के प्रभारी पद से भी हटा दिया गया है और उनकी जगह अब विवेक बंसल को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। हालांकि, गुलाम नबी और आनंद शर्मा को कांग्रेस की शीर्ष इकाई कार्यसमिति में बरकरार रखा और जितिन प्रसाद को बंगाल का प्रभारी बनाकर प्रमोशन दिया गया है। मनीष तिवारी, राज बब्बर, पृथ्वीराज चव्हाण, कपिल सिब्बल और शशि थरूर को न ही संगठन में और न ही कांग्रेस कार्यसमिति में जगह दी गई है। वहीं, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट को केंद्रीय संगठन में जगह नहीं मिल सकी है।