कोरोना की समस्याओं ने बनाया छाा को बाल वैज्ञानिक
रूद्रपुर । आर. ए. एन. पब्लिक स्कूल कक्षा नौ के छाा लॅविश मदान ने वर्तमान समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी टीशर्ट की खोज की है। जिसके आस-पास की छः फीट की दूरी लाँघने पर, उसमें लगा एलार्म बजने लगता है और हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने पर बाध्य करता है। छाा लॅविश ने सबकी सुरक्षा के लिए इस प्रकार की नई खोज करके अपने एवं विद्यालय के गौरव में चार चाँद लगाए। इस अनुपम खोज के लिए विद्यालय संस्थापक, विंग कमाण्डर एच. के. राय, प्रबंधक मोहित राय, संचालिका श्रीमती निधि राय, विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती भावना भनोत ने बच्चे तथा उसके माता पिता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कमना की।