पीएम मोदी के जन्म दिन पर होंगे कई कार्यक्रम

0

हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने जिले के पदाधिकारीयों के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा हेतु एक बैठक भाजपा कुमांऊ संभाग कार्यालय में ली। बैठक में जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने सभी जिला पदाधिकारीयों को आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी एवं किसानों के मसीहा के रूप में कार्य करने वाले प्रधानमंाी नरेन्द्र मोदी के 70वंे जन्मदिवस जो कि 17 सितम्बर को है। इस दिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा ‘‘सेवा सप्ताह’’ के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्री बिष्ट ने जानकारी दी कि 14 सिम्बर को वृक्षारोपण कार्यक्रम, 15-16 सितम्बर को दिव्यांग लोगों को कृािम अंग एवं चश्मा वितरण, 17 सितम्बर को वर्चूअल रैली एवं फल वितरण कार्यक्रम, 18-19 सितम्बर को रक्दान शिविर कार्यक्रम, 20 सितम्बर को स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। श्री बिष्ट ने कहा कि 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर प्रत्येक बूथ में माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि का कार्यक्रम हो, सभी कार्यकर्ता अपने निवास पर पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि करें। इसी प्रकार 2 अक्टूबर को राश्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती के अवसर पर 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2020 तक प्रधानमंाी के द्वारा ‘‘ आत्मनिर्भर भारत’’ के संकल्प को विभिन्न प्रकार से संवाद के कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है। खादी का उपयोग एवं स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन ;वोकल फाॅर लोकलद्ध के अभियान को प्रचारित एंव प्रसारित करें। साथ ही श्री बिष्ट ने कहा कि पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सक्रिय रूप से भाग लें। बैठक में जिला महामंाी कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी, जिला उपाध्यक्ष भरत नेगी, विवेक साह, रघुवर जोषी, जिला मंाी दिनेष खुल्बे, संजीव षर्मा, लक्ष्मण खाती, देवेन्द्र सिंह बिश्ट, जिला मीडिया प्रभारी संजय दुम्का मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.