मोबाइल हैल्थ क्लीनिक को दूरस्थ ग्रामीण क्षेा के लिए किया रवाना

0

रामनगर। नगर का सरकारी अस्पताल पीपीपी मोड पर जाने के बाद लगातार स्वास्थ्य सेवाएं में सुधार हो रहा है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेाों में चिकित्सा सेवा पहुंचाने के लिए शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में चलित चिकित्सा वाहन को सांसद व विधायक प्रतिनिधि के अलावा भाजपा नेताओं और चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें प्रदेश सरकार ने रामनगर के सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए इसे पीपीपी मोड पर दिया है। पूर्व में पर्याप्त चिकित्सा सुविधा व विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ता था तथा पर्वतीय क्षेाों के विभिन्न इलाकों से उपचार के लिए यहा आने वाले मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती थी। वर्तमान में चिकित्सालय में अधिकांश विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती होने के बाद मरीज इसका लाभ ले रहे हैं । शुक्रवार को विभिन्न चिकित्सा संसाधनों से लैस चलित चिकित्सा वाहन को विधिवत पूजा अर्चना के बाद सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती व विधायक प्रतिनिधि पूरन सिंह बिष्ट ,सीएमएस मणि भूषण पंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएस डाॅक्टर पंत ने बताया कि यह वाहन महीने में 20 दिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेाों में चिकित्सा सेवा से वंचित मरीजों को उपचार उपलब्ध कराएगा। आज इस वाहन को ग्राम पटरानी के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि इस वाहन में सभी प्रकार की जांच एक्स-रे होने के साथ ही मरीजों को दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। वाहन में चिकित्सक व स्टाफ तैनात रहेंगे। उन्होंने क्षेा की जनता से इसका लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि जिस इलाके में इस वाहन को भेजा जाएगा उससे एक-दो दिन पूर्व क्षेा की आशा वर्करों से चर्चा की जाएगी तथा यह आशा वर्कर अपने-अपने क्षेाों में जाकर जनता को इसकी जानकारी उपलब्ध कराएंगी । इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्टð ,उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, दीपा कोटिया , प्रकाश थापा,डाॅ राकेश बाटर ,डाॅक्टर निशा, डाॅ निधि पांडे, कनिका ध्यानी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.