जेल में ही रहेंगी रिया,जमानत याचिका खारिज, एनसीबी की रडार पर 25 सेलिब्रिटी
मुम्बई। रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में मुंबई की सेशंस कोर्ट ने जमानत नहीं दी है। सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। सभी 6 आरोपियों में रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं। जेल में बंद रिया चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ड्रग्स केस में रिया को राहत नहीं मिली है। मुंबई की सेशंस कोर्ट ने रिया को जमानत नहीं दी है। सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। सभी 6 आरोपियों में रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया-शोविक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रिया और बाकी सभी आरोपियों के वकील जमानत के लिए अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कोर्ट से आॅर्डर की काॅपी मिलते ही रिया के वकील सतीश मानशिंदे हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करेंगे। मालूम हो, इससे पहले रिया ने जब बेल की अर्जी दी थी तब भी कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। एनसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि रिया और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स संग संबंध थे। रिया और शोविक पर ड्रग्स की खरीद-फिरोख्त के आरोप हैं। रिया ने एनसीबी के सामने ड्रग्स खरीदने के बाद कबूली। लेकिन ये नहीं माना कि वे भी इसका सेवन करती थीं। रिया ने साफ कहा कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं। वहीं उनके भाई शोविक ने बताया कि वे रिया के इशारे पर सुशांत के लिए ये ड्रग्स खरीदा करते थे। शोविक के मुताबिक, रिया उससे ड्रग्स मंगवाती थी जिसके पैसे वही दिया करती थी। सुशांत केस के ड्रग एंगल की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ;एनसीबीद्ध अब बड़ी मछलियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। दरअसल, रिया चक्रवर्ती और कई ड्रग पैडलर्स की पूछताछ में एनसीबी को बाॅलीवुड से जुड़े 25 ऐसे लोगों के नाम मिले हैं, जो ड्रग की लेन-देन या सेवन में लिप्त हैं। इन पर अब शिकंजा कसा जाएगा। एनसीबी के दिल्ली जोन के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होाा आज मुंबई से दिल्ली पहुंचे हैं। वह एनसीबी चीफ राकेश अस्थाना से मुलाकात करेंगे। सूाों के मुताबिक, रिया से पूछताछ में कुछ बड़े नाम सामने आए हैं। एनसीबी ने डोजियर भी बनाया। उस पर मीटिंग होगी। आगे की जांच की रणनीति तय होगी। बताया जा रहा है कि एनसीबी की डोजियर में करीब 25 बाॅलीवुड सेलेब्रिटी के भी नाम हैं, जिनके नाम का खुलासा रिया चक्रवर्ती के पास से मिले इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस से हुआ है। एनसीबी के इस डोजियर में कार्टेल ए, कार्टेल बी, सी के हिस्से में इन बाॅलीवुड सेलेब्रिटी के नाम सामने आए हैं। सूाों की मानें, तो एनसीबी ने ड्रग्स पेडलर से जो इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस जब्त कीं उनमें कई बाॅलीवुड कनेक्शन सामने आए हैं। जिसके बाद ही एनसीबी की एसआईटी टीम ने डोजियर को तैयार किया है। अब एनसीबी की ओर से जल्द ही इन सभी को समन भेजा जाएगा और पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने अपने बयान में कहा है कि सुशांत की फिल्मों के सेट पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था। इतना ही नहीं रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को उन पार्टियों का भी नाम दिया है, जहां पर ड्रग्स लिया जाता था। दरअसल, एनसीबी ने लगातार रिया से उनके रोल और फिल्म इंडस्ट्री के अलग लोगों के बारे में सवाल दागे थे।