बयान देने के लिए डराया-धमकाया!! महिला का एक और आडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
देहरादून,( उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। द्वाराहाट के भाजपा विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म के आरोप की जांच शुरू हो गई है। वहीं विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला को बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित होने को नए सिरे से नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में विधायक महेश नेगी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला का एक कथित आडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। करीब नौ मिनट के आडियो में महिला से एक व्यक्ति बात कर रहा है, जोकि सिपाही बताया जा रहा है। बातचीत के लिहाज से वह उसका पुराना परिचित प्रतीत हो रहा है। आॅडियो में उक्त व्यक्ति कह रहा है कि विधायक ने जबरदस्ती उसके बयान पुलिस के सामने दर्ज करवाए हैं। साथ ही उसे महिला के खिलाफ झूठा बयान देने के लिए डराया-धमकाया भी गया। दून पुलिस के डीआईजी अरुण मोहन जोशी के अनुसार एसआईएस ने जांच शुरू कर दी है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आॅडियो क्लिप की जांच कराई जा रही है। यदि सिपाही यह कह रहा है कि उससे जबरन बयान दर्ज कराए गए थे तो यह गलत है। इसके लिए कंपनी कमांडर को नोटिस भेजा गया था और कानूनी तौर पर उसे यहां बुलाकर बयान दर्ज किये थे। जिनके बीच बातचीत सामने आ रही है, उन सभी के पाॅलीग्राफ टेस्ट कराए जाएंगे। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने जांच की जिम्मेदारी एसआईएस में तैनात उप निरीक्षक आशा पंचम को सौंपी है। हालांकि, नेहरू काॅलोनी थाना पुलिस ने बीते सोमवार को ही महिला को तीन दिन के भीतर उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के संबंध में नोटिस भेजा था, लेकिन वह न तो मंगलवार को बयान दर्ज कराने पहुंची और न ही बुधवार को। इसके अलावा महिला ने सोमवार को ही एसएसपी कार्यालय में एक और शिकायती पा देकर नेहरू काॅलोनी थाने की महिला दारोगा पर इस प्रकरण में समझौता करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए विवेचक बदलने की मांग की थी। इसके बाद डीआईजी ने जांच एसआईएस को स्थानांतरित कर दी थी। वहां इस मामले की जांच कर रही विवेचक को पहले महिला के बयान दर्ज करने होंगे। इसके बाद महिला के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष रिकाॅर्ड कराने के साथ ही उसका मेडिकल परीक्षण कराना होगा।