चीनी मिल चलाने के लिए कांग्रेसजनों ने सौंपा ज्ञापन
सितारगंज। नगर के कांग्रेसजनों ने चीनी मिल चलाने, गन्ना किसानों का बकाया देने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया को ज्ञापन भेजा। बुधवार को नगर के कांग्रेसजन उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। दिए गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गन्ना किसानों का सरकार ने बकाया नही दिया है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है एवं उनकी स्थिति दयनीय हो चुकी है, किसान कर्ज में डूब रहा है धान की फसल के लिए उन्हें अधिक ब्याज दर पर खाद एवं बीज दवाइयां आदि खरीदनी पड़ रही हैं उन्होंने धान खरीद सरकारी केंद्रों से करने के साथ ही केंद्रों को समय पर चालू करने एवं बारदाना आदि भी समय पर केंद्रों पर पहुंचाने की मांग की है, उन्होंने धान का समर्थन मूल्य 21 सौ रुपये करने की भी मांग की है। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में ब्लाक अध्यक्ष करण जंग, हरपाल सिंह, नवतेज पाल सिंह, विपिन खोलिया, संदीप बाबा, सरताज अहमद, राजेश जायसवाल, दिलबाग सिंह, सचिन गंगवार, जिलानी अंसारी, वसीम मिंया, जगदीश सिंह, कर्मजीत सिंह, मो. हनीफ, सुखवंत सिंह, दर्शन सिंह, मुख्तयार अंसारी, मेजर सिंह, इसत्याक अंसारी आदि लोग रहे।