सावधाान! बाजार में चल रहे हैं 100 के नकली नोट
नानकमत्ता। नगर के किराना व्यापारी की दुकान में 100 का नकली नोट खपाने का मामला सामने आया है। बाजार में नकली नोट खपाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया हैं। पुलिस बाजार में नकली नोट को खपाने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है। जिसको लेकर व्यापारियों में रोष पनपता दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार नगर के गुरुद्वारा रोड पर किराने की दुकान पर 100 का नकली नोट दे गया। दुकानदार को इसकी भनक तक नहीं लगी। दुकान स्वामी दुकान में भीड़ होने के बावजूद जल्दबाजी से दुकान स्वामियों को इसकी पहचान नहीं हो पा रहीं हैं। बाजार में नकली नोट को खपाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया सक्रिय गिरोह भीड़ वाली दुकानों में नकली नोटों को खपा रहे है। 50 से लेकर 2000 के नोट प्रिंट किए जा रहे हैं। इस नोट की काॅपी करना आसान नहीं है। इसलिए कलर्ड प्रिंटर के माध्यम से हूबहू नकल उतारी जा रही है। नकली नोट तस्कर जगह जगह बैठ कर इन्हें पेट्रोल पंपों एवं किराना की दुकान तक पहुंचाने का काम करते हैं। ऐसा ही मामला शहर के गुरुद्वारे मार्ग में किराने की दुकान में आया। रविवार को गुरुद्वारा मार्ग पर किराने की दुकान स्वामी इस ठगी का शिकार हुआ है। पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। साथ ही दूसरे जिले की पुलिस ने नानकमत्ता के ग्राम पचपेड़ा में एक दुकान पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किए थे। साथ ही पुलिस ने नकली नोट खपाने वाले तस्करों को भी गिरफ्तार किया था। दुकान स्वामी ने इसकी जानकारी नगर के दुकान स्वामियों को दी तो दुकान स्वामियों के होश उड़ गए। शहर में नकली नोट खपाने वाले सक्रिय गिरोह को पकड़ने में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।