घटिया खाना देने पर कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों ने काटा हंगामा

0

अल्मोड़ा। बेस हाॅस्पिटल में घटिया खाना दिये जाने पर कोरोना मरीजों ने जमकर हंगामा किया। कोरोना मरीजों ने खाने के पैकेट एक ही जगह पर रख दिए और खाने से इंकार कर दिया। देर रात हुए इस हंगामें ने अधिकारियों की नींद भी उड़ा दी। बेस चिकित्सालय स्थित मेडिकल ब्लाॅक में बने आइसोलेशन वार्ड में कोरोना मरीज भड़क उठे। उनका आरोप था कि खानें में बदबू आ रही थी। पहले भी शिकायत की गयी थी, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया। मैस कर्मियों पर मरीजों को घटिया खाना देने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं एक मरीज ने खाना खाते ही उल्टी की शिकायत भी की। हंगामा देर रात तक चलता रहा। अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डाॅ. एचसी गढ़कोटी ने सफाई देते हुए कहा कि कोविड बेस अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। खाना चेक कर भेजा जा रहा है। किसी को भी खाना खाने से उल्टी हुई होती तो वह चिकित्सकों को बुलाते। अस्पताल पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को देखते हुए सादा, संतुलित व पौष्टिक खाना दिया जा रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.