विकास के दावों की पोल खोल रही रामनगर गांव की सड़क

0

रूद्रपुर। किच्छा विधानसभा क्षेत्र में ग्राम रामनगर से हसे प्रीतनगर, मल्सी लंका को जाने वाली सड़क विकास के दावों की पोल खोल रही है। सड़क की दयनीय हालत के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शासन प्रशासन से शिकायत के बावजूद इस सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी रोष है। जानकारी के मुताबिक ग्राम रामनगर से प्रीतनगर, मल्सी और लंका को जाने वाली सड़क पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का आवागम रहता है। पिछले कई वर्षों से इस सड़क की हालत दयनीय हो चुकी है। सड़क अधिकांश जगहों पर पूरी तरह उखड़ चुकी है और सड़क पर जगह जगह बड़े बडडे गड्ढे होने से उनमें पानी भरा रहता है। निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण जरा सी बरसात में भी सड़क तलैया का रूप ले लेती है और गंदा पानी लोगों के घरों मे ंभी पहुंच जाता है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती है। जर्जर सड़क में आये दिन हादसे होने से अब तक कई लोग चोटिल हो चुके हैं। खस्ता हाल सड़क में आवागमन के लिए मजबूर ग्रामीण आये दिन सरकार और प्रशासन के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को कोसते नजर आते हैं। इस सड़क के निर्माण के लिए कांग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट नागेश त्रिपाठी कई बार शासन प्रशासन से मांग उठा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने इस सड़क की सुध नहीं ली है। एक साल पहले नागेश त्रिपाठी ने जब इस सड़क को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था तो जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की ओर से जवाब आया कि वर्तमान में जिला पंचायत के पास उक्त कार्य को कराने के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं है जिसके कारण इस मार्ग का निर्माण कराया जाना संभव नहीं है। अपर मुख्य अधिकारी ने जवाब में कहा था कि धनराशि प्राप्त होने पर प्राथमिकता के आधार पर इस मार्ग का निर्माण कराया जायेगा। तब से जिला पंचायत के माध्यम से जिले में करोड़ों के विकास कार्य हो चुके हैं लेकिन इस सड़क का निर्माण क्यों लटकाया जा रहा है ? यह सवाल ग्रामीण लगातार पूछ रहे हैं। जिन गांवों को यह यह सड़क जाती है इनमें कई स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार भी रहते हैं इसके बावजूद शासन प्रशासन इस सड़क की अनदेखी कर रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कांग्रेस प्रदेश सचिव नागेश त्रिपाठी ने एक बार फिर भाजपा के जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से इस सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.