रामनगर में 27 बीडीसी सदस्यों ने सौंपे इस्तीफे
प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ मुखर हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य
रामनगर। प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी की कार्यप्रणाली से नाराज ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख सहित 33 में से 27 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सामूहिक इस्तीफे प्रभारी एडीओ पंचायत दिनेश सैनी को सौंप दिये। पंचायत प्रतिनिधियों के सामूहिक इस्तीफे से प्रशासन में हड़कम्प मचा है। बता दें प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी के रवैये से ब्लाक के कई क्षेत्र पंचायत सदस्य नाराज चल रहे हैं। आरोप है कि प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी नारायण दत्त कांडपाल पंचायत सदस्यों के लिए रोज नये नये नियम जारी करते हैं और पूछे जाने पर जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करते हैं। ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख एवं चोरपानी के क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय नेगी का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी की मनमानी के चलते वह अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खण्ड विकास अधिकारी उन्हें मनरेगा के अंतर्गत काम नहीं करने दे रहे। जिस कारण उन्हें जनताा के आका्रेश का सामना करना पड़ रहा है। आज खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में 33 बीडीसी सदस्यों में से 27 सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफे प्रभारी एडीओ पंचायत दिनेश सैनी को सौंप दिये। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। वहीं प्रभारी बीडीओ नारायण दत्त ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह नियमों के अनुसार काम करवा रहे हैं। इस्तीफा सौंपने वालों में चोरपानी के बीडीसी सदस्य संजय नेगी,नयागांव चैहान के महेश भारद्वाज ,पीरुमदारा के महावीर सिंह रावत,धरमपुर ओलिया के धीरेंद्र चैहान,चिल्किया के ललित मोहन,छोई की चंद्रा फत्र्याल,टांडा से नीलम आर्य ,कंदला से मुन्ना सिंह ,क्यारी से दीपचंद शास्त्री, हिम्मतपुर ब्लाक से मिथलेश भट्टð,बसई की मंजू देवी ,दूल्हे पुरी के पूरन कोहलीर्, शिवलालपुर पांडे से नीतू आर्य,सावल्दे से कैलाश चंद, पाटकोट से भावना त्रिपाठी, माल धन चैड़ से तनुजा देवी,देवीपुरा सरिता देवी ,गोपाल नगर की किरन,गांधीनगर से राहुल कांडपाल,उदयपुरी चोपड़ा की सुमन चैधरी,नाथूपुर छोई से मोरध्वज ,बेड़ाझाल से इरफान,हल्दुआ से करमजीत कौर ,जस्सागांजा से कमला देवी, सक्खनपुर से सोमवती देवी,ढिकुली की खष्टी देवी और दयारामपुर टांडा से विजय कटारिया आदि शामिल हैं।