उपवास पर बैठी नेता प्रतिपक्ष,महकमा नहीं संभाल पा रहे मुख्यमंत्री
हल्द्वानी । राज्य में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के बुधपार्क में एक दिवसीय उपवास रखकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया।नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ने कहा की राज्य में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को संभालने का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्राी के पास है। स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्राी खुद देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी अगर स्वास्थ्य महकमा नहीं संभाल पा रहे हैं, तो गद्दी छोड़ कर जाएं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार की नाकामी का खामियाजा आम गरीब लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है। कुमाऊँ का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल जिसे पूर्व मुख्यमंत्राी एनडी तिवारी ने बेहतर स्वास्थ्य के सपने के साथ बनाया था, आज लोग उस अस्पताल में जाने से लोग डर रहे हैं। हालात इतने बदतर हैं कि अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों को उचित उपचार तो दूर उनके साथ उचित व्यवहार तक नहीं हो रहा है। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि यह राज्य सरकार प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य देने में पूरी तरह से विफल और नाकाम रही है,लिहाजा आज सांकेतिक रूप से कांग्रेस ने यह प्रदर्शन किया है आगे और उग्र आंदोलन किए जाएंगे। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन कि भाजपा में वापसी के बाद जुलूस और हथियारों के प्रदर्शन पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा के पास नेताओं की भारी कमी हो गई है। इसलिए चैंपियन जैसे विधायक को दोबारा लेना पड़ रहा है। कांग्रेस के समय भी उन्होंने गोलियां चलाई हैं। उनकी गोली से कई बार लोग बचे हैं। भाजपा में आने के बाद भी उनका गोली चलाना जारी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर तो जनहित के मुद्दों पर जुलूस निकालने पर मुकदमा किये गए हैं, तो क्या सरकार कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर भी कार्रवाई करेगी ? लेकिन, कांग्रेस इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्रा में न सिर्फ, उठाएगी बल्कि पूरे प्रदेश में प्रदर्शन भी करेगी। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ महिला कार्यकर्ताआंे ने भी नेता प्रतिपक्ष के उपवास कार्यक्रम में समर्थन दिया।