खाद की दुकानों पर छापे,सैंपल लिए
गदरपुर। तहसील क्षेत्र में उर्वरक की कालाबाजारी की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम द्वारा गदरपुर गूलरभोज एवं दिनेशपुर क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक सरकारी एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों में छापामारी कर सैंपल लिए गए। मंगलवार को तहसीलदार भुवन चंद के नेतृत्व में कृषि अधिकारी अनिल अरोरा एवं सहायक कृषि अधिकारी हरेंद्र शर्मा की टीम द्वारा गदरपुर में किसान एग्रो केमिकल्स, मधुर इंटरप्राइजेज गूलरभोज रोड, क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं किसान सेवा सहकारी समिति गदरपुर में उर्वरक की दुकानों की जांच की गई। टीम ने सभी उर्वरक विक्रेताओं के यहां से सैंपल लिए। इसके बाद टीम ने गूलरभोज में कृष्णा फर्टिलाइजर, चक्की मोड में पानू फर्टिलाइजर एवं दिनेशपुर में शर्मा फर्टिलाइजर के यहां भी छापेमारी करते हुए सैंपल भरे। कृषि अधिकारी अनिल अरोड़ा ने बताया कि तहसील क्षेत्र में काफी समय से उर्वरक एवं नकली दवाइयों की खरीद फरोख्त की शिकायत मिल रही थी, जिस को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीम द्वारा उर्वरक विक्रेताओं के यहां छापामार अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेताओं के यहां से लिए गए सैंपल ओं की रिपोर्ट को जिला मुख्यालय भेजा जाएगा। टीम में तकनीकी प्रबंधक देवव्रत राय मुकेश कुमार आदि भी साथ थे।