सरकारी अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ प्रदर्शन

0

रामनगर। नगर के सरकारी अस्पताल को प्रदेश सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिये जाने के बाद चिकित्सालय की बदहाल हुई स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा जनता द्वारा अस्पताल के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए सरकार से अस्पताल को पीपीपी मोड से वापस लेने की मांग की गई। मंगलवार को ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर कर जनता को इसका लाभ देने के मकसद से अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था। अस्पताल पिछले एक माह से पीपीपी मोड पर जाने के बाद यहाॅ पर स्वास्थ्य सुविधायें पूरी तरह पटरी से उतरने के साथ ही अस्पताल रेफर सेंटर बन गया है तथा यहाॅ उपचार के लिये आने वाले मरीजों को रेफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल कुमांऊ व गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर स्थित है तथा यहां पर हर रोज पर्वतीय क्षेत्रों से भी भारी संख्या मंे मरीज उपचार के लिये आते है लेकिन उन्हंे भी अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्था का परिणाम भुगतना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने अस्पताल में अनट्रेन्ड चिकित्सकों व स्टाफ की तैनाती के साथ ही इनके द्वारा मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार ना करने का भी आरोप लगाया है तथा उन्होंने सरकार से तत्काल अस्पताल को पीपीपी मोड से बाहर करने के साथ ही यहां पर महिला चिकित्सक,न्यूरो सर्जन, न्यूरोलाॅजिस्ट, अल्ट्रासाउंड चिकित्सक व स्टाफ की तैनाती करने के साथ ही ब्लड बैंक शुरू किये जाने की मांग की है। उन्होंने आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बन्द कर मांगें पूरी करने की बात कहते हुए चेतावनी दी है कि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नही हुई तो वह जनता के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करने के लिये मजबूर होंगे। इस दौरान ग्रामप्रधान संगठन अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल, बीडीसी सदस्य राहुल डंगवाल, राहुल काण्डपाल, धीरेन्द्र चैहान, प्रधान हेमा बिष्ट, इमरान खान, नरगिश जहां, जयप्रकाश, इन्द्रलाल, कैलाश चन्द्र, शकील अंसारी, इरफान अली, जयपाल रावत, पीरूमदारा व्यापार मण्डल अध्यक्ष दीपक पाल, प्रशांत मनराल, अब्दुल रहमान, अमित कुमार, विकास कुमार, गौरव बंगारी, कुलदीप शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.