भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्ट और दिशाहीनः किशोर

0

रामनगर । उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने प्रदेश की भाजपा सरकार को नकारा व दिशाहीन बताते हुए आरोप लगाया कि सरकार पूरी तरह भ्रष्ट हो चुकी है। सोमवार को कांग्रेस के विशेष आमंत्रित सदस्य व पूर्व दर्जा राज्यमंत्राी पुष्कर दुर्गापाल के आवास पर हुई पत्राकार वार्ता में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि आज कोविड-19 में उत्तराखंड प्रदेश के लाखों युवा जो बाहर काम करने गए थे वह वापस पहाड़ अपने घर आ गए हैं। लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले में बिल्कुल मौन बैठी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रत्येक ऐसे परिवार को 10 हजार रुपये  प्रति माह की आर्थिक मदद देनी चाहिए। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। साथ ही उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और भाजपा सरकार अपनी ठेकेदारी प्रथा में मस्त है। उन्होंने प्रदेश में होने वाले विभिन्न कामों और टेंडरों में भी धांधली का आरोप प्रदेश सरकार पर लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में सांसद निधि व विधायक निधि की भी बंदरबांट की जा रही है तथा ठेके भी अपने ही लोगों को दिए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आज वह पहाड़ के लोग जिनका जंगल है,जो लोग किसी समय में जंगल की लकड़ी से ईंधन के रूप में अपना घर की रसोई में काम करते थे।जंगल से लकड़ी ला कर अपना रोजगार चलाते थे।जंगल से घास और जड़ी बूटी लाते थे। आज 2006 फाॅरेस्ट एक्ट के अंतर्गत उन सब लोगों को सरकार ने बेरोजगार कर दिया है। इसके लिए सरकार को चाहिए कि ऐसे लोग जो सीटीआर के आसपास के इलाके के हैं और वह प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उससे जुड़े हैं। उन लोगों को मुआवजे के तौर पर गैस , बिजली पानीआदि सुविधा मुहैया करानी चाहिए। फसलों के नुकसान पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार काश्तकारों के नुकसान में जो रकम दे रही है, उसे खुद का बता रही है। जबकि वह खुद जनता का ही पैसा है। आने वाले 2022 के चुनाव में उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि इस समय हम कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं लेकिन हम सभी लोग संगठित होकर वर्ष 2022 में कांग्रेस को इस प्रदेश कि सरकार के रूप में लाकर खड़ा करेंगे इसके लिए हम जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए चुनाव में अपनी भूमिका निभाएंगे पत्राकार वार्ता के दौरान उनके साथ कांग्रेस के पूर्व दर्जा राज्य मंत्राी पुष्कर दुर्गापाल ,ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, हेमचंद्र भट्टð, नंदा बल्लभ बेलवाल, सभासद खट्टðी नंदन जोशी, तनुज दुर्गापाल, अनुज दुर्गापाल, कमल तिवारी, सहित अनेकों कांग्रेसी मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.