कंटेनमेंट जोन में 14 दिन बाद बैरिकेटिंग हटाई
नानकमत्ता । कंटेनमेट की सीमा समाप्त होने के बाद सोमवार को गुरुद्वारा मार्ग की दुकान खोलने से व्यापारियों के चेहरे खिले दिखाई दिए। क्वाॅरेंटाइन हुए लोगों ने भी राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार बीते दिनों तीन पुरुष और तीन महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई जाने के बादस्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। नानकमत्ता का मुख्य बाजार गुरुद्वारा मार्ग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था। प्रशासन की ओर से बैरिकेटिंग लगाकर नहर तक सड़क को सीज कर दिया गया था। पुलिस प्रशासन ने दुकानों को भी बंद करवा दिया था। कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यकता चीजों की होम डिलीवरी की जा रही थी। 14 दिन बाद कंटेनमेंट जोन की सीमा समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन ने रविवार की रात्रि बैरिकेटिंग को हटा दिया। सुबह से ही व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों की साफ सफाई करते हुए नजर आये। साथ ही व्यापारियों के चेहरे खिले दिखाई दिए। क्वाॅरेंटाइन हुए लोगों ने भी राहत की सांस ली। गुरुद्वारा मार्ग का आवागमन भी सुचारू हो गया है। इधर व्यापारियों का कहना है कि गुरुद्वारा मार्ग बंद होने से व्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और शहर का लघु उद्योग पूरी तरह से ठप रहा है। नगर में कई ऐसे छोटे व्यापारी है जिनके आगे रोजी रोटी का संकट मंडरा गया है।