चैंपियन की भाजपा में वापसी: छह साल के लिए किया था निष्कासित,13 माह में मिल गई माफी 

0

देहरादून। भाजपा से निष्कासित खानपुर के चर्चित विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की भाजपा में वापसी हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अपने आवास पर मीडिया के समक्ष की चैंपियन की घर वापसी की घोषणा की है। बता दें कि विधायक को छह साल के लिए निष्कासित किया गया था, लेकिन 13 माह में ही उन्हें माफी मिल गई। अनुशासनहीनता के आरोप में भाजपा से निष्कासित किए गए खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की वापसी का सोमवार को एलान हुआ। भाजपा ने पिछले साल 18 जुलाई को पार्टी से चैंपियन को निष्कासित कर दिया था। शुक्रवार को हुई पार्टी की उच्च स्तरीय बैठक में उनके मसले पर चर्चा की गई थी। इसके अलावा विधायक देशराज कर्णवाल, पूरण सिंह फत्र्याल और महेश नेगी के मसलों पर भी विचार-विमर्श हुआ था। दरअसल, पिछले साल खानपुर विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह एक पार्टी के दौरान शराब पीते हथियार लहराते नजर आए। वीडियो में वह उत्तराखंड को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे थे। इस प्रकरण को लेकर भाजपा ने उनपर कड़ी कार्रवाई की थी। इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उनको एक मौका दिया जा रहा है। भाजपा के इस फैसले की कांग्रेस तो आलोचना कर ही रही है। आम लोग भी इसको लेकर आलोचना कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.