पतंजलि के उत्पादों की बुकिंग के नाम पर की गयी ठगी,2.44 लाख का चूना लगाया
रूद्रपुर। आयुर्वेदिक दवाओं की सप्लाई के नाम पर एक ठग ने मेडिकल स्टोर स्वामी को 2 लाख 44 हजार रूपये का चूना लगा दिया। शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित की ओर से फर्जी सेल्समैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोल मार्केट स्थित गुप्ता आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर के स्वामी सुनील कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सुनील गुप्ता नाम के एक शखस ने खुद को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार का सेल्स मैनेजर बताकर पतंजलि के उत्पादों की सप्लाई करने के लिए डील की। डील के मुताबिक सेल्स मैनेजर द्वारा बताये गये खाते में 2 लाख 44 हजार का भुगतान किया गया। लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी माल की डिलीवरी नहीं हुई तो उन्होंने उक्त सेल्स मैनेज से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका मोबाइल नम्बर बंद मिला। उसके बारे में काफी छानबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुनील गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की विवेचना एसआई मुकेश मिश्रा को सौंपी गयी है।