लाखों की धोखाधड़ी में एक ही परिवार के तीन लोग गिरफ्तार
काशीपुर। लाखों की धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ के बाद आज उन्हें जेल रवाना कर दिया। अपर पुलिस अध्ीक्षक कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्टð ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बेहद शातिर किस्म के हैं। ज्ञातव्य है कि ग्राम बरखेड़ा पांडे थाना आईटीआई निवासी राजवती पत्नी सुरेंद्र सिंह ने कुछ समय पूर्व बाजपुर निवासी संदीप कुमार मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा से 3 लाख 60 हजार रुपयों में मकान का एक सौदा तय किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विक्रेता ने उससे रकम लेने के बाद इसी मकान को ध्ेखाध्ड़ी से दूसरे के हाथ में बेच दिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे जब ठगी का संदेह हुआ तो उसने क्रेता से अपने पैसे वापस मांगे। आरोपी ने पैसा वापस देने की बजाय पीड़ित पक्ष को ध्मकाने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सीओ की जांच के बाद 5 जुलाई को संदीप कुमार मिश्रा पुत्र अंबिका प्रसाद मिश्रा राम भवन बाजपुर, उसकी मां सीता मिश्रा निवासी आकांक्षा गार्डन ढकिया गुलाबो तथा बहन नेहा मिश्रा उर्फ सुषमा मिश्रा निवासी उपरोक्त के खिलाफ विभिन्न ध्राओं में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू की लेकिन शातिर दिमाग पुलिस को लगातार गच्चा देते रहे। इसी बीच मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के थाना नई गढ़ी, जनपद रीवा से ससुराल में छिपे संदीप कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में शातिर दिमाग ने अपना जुर्म कुबूल किया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसकी मां सीता मिश्रा व बहन सुषमा मिश्रा को जनपद प्रयागराज के नैनी क्षेत्र से एक किराए के मकान से पुलिस टीम ने हिरासत में लिया। खुलासा करने वाली पुलिस टीम ने एसआई कैलाश चंद्र कांस्टेबल केदार सिंह व कांस्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।
कई लोगों को लगा चुके हैं लाखों का चूना
काशीपुर। ध्ेखाध्ड़ी की इस हैरतअंगेज घटना में कुछ ऐसी बातें सामने आई जिसे सुनकर पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि पकड़े गए एक ही परिवार के तीनों अभियुक्तों ने अलग-अलग स्थानों पर अब तक ठगी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है। रुद्रपुर से आए एक युवक ने बताया कि उसके साढ़े तीन लाख बाकी है। ऐसे ही एक-एक करके बकायेदार पुलिस के संपर्क में आने लगे हैं। आरोपियों के बारे में बताया गया कि इनके तार देश के तमाम राज्यों में जुड़े हुए हैं। ठगी करने के लिए यह तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। एएसपी ने कहा कि अभियुक्तों के विषय में और जानकारी जुटाने के बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बैंक खाते सीज किए जाएंगे।