कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे मेयर रामपाल
रूद्रपुर। कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद आइसोलेट किये गये मेयर रामपाल सिंह 15 दिन तक होटल में आईसोलेट रहने के बाद स्वस्थ होकर घर लौट आये हैं। फिलहाल अभी वह 7 दिनों तक घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे। बता दें 15 दिन पूर्व मेयर रामपाल सिंह ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें किच्छा रोड स्थित उदय रेजिडेंसी में बनाये गये आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया गया था। तब से मेयर रामपाल वहीं पर स्वास्थ्य लाभ रहे थे। 15 दिनों तक होटल में आइसोलेट रहने के बाद मेयर रामपाल अब वापस घर लौट आये है। फिलहाल वह अभी किसी भी कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं करेंगे और एक सप्ताह के लिए घर पर ही क्वारंटीन रहेंगे। मेयर ने कहा कि सभी शुभाचिंतकों और सहयोगियों के प्यार और आशीर्वाद से वह पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जल्द ही वह पुनः जनता की सेवा में जुटेंगे। मेयर ने अपनी अनुपस्थिति नगर निगम कर्मचारियों द्वारा नगर निगम द्वारा संचालित होने वाली सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रखने और कोरोना से बचाव के कार्यों में पूरी तत्परता दिखाने पर नगर निगम की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। मेयर रामपाल ने कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है इससे डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। कोरोना तेजी से फैलने वाली बिमारी जरूर है लेकिन थोड़ी सी सावध्नी और जरूरी एहतियात बरतकर इस बिमारी को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर तमाम लोग भ्रांतियां फैला रहे हैं। जिसके चलते कोरोना से ज्यादा भयभीत होकर घबराट में और अध्कि बीमार पड़ रहे हैं। मेयर ने कहा कि कोरोना अगर हो भी जाये तो इससे डरने की जरूरत नहीं बल्कि मजबूती से लड़ने की जरूरत है। कोरोना से लड़ने के बजाय अगर हिम्मत हार गये तो कोरोना संक्रमण शरीर पर और अध्कि हावी हो सकता है। मेयर ने कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अवश्य पहनने की अपील भी की है।