फीस माफी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
किच्छा। स्कूलों द्वारा फीस के लिए दबाव बनाये जाने पर आज क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन करते हुए शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिलाध्किारी को सम्बोध्ति ज्ञापन उपजिलाध्किारी को प्रेषित किया। पालिका सभासद सिमरनजीत कौर के नेतृत्व में आज दर्जनों आंदोलित कार्यकर्ता महाराणा प्रताप चैक पर एकत्र हुए जहां पर सभी को सम्बोध्ति करते हुए सभासद पति जगरूप सिंह गोल्डी ने कहा कि शिक्षण संस्थानों द्वारा लाॅकडाउन के समय से लेकर आज तक की छात्र-छात्राओं की फीस की मांग की जा रही है जबकि कोरोना संक्रमण के दौरान हुए लाॅकडाउन से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ऐसे में निम्न वर्ग के लोगों के लिए अपना जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उक्त विषय पर विचार करते हुए शिक्षण संस्थानों द्वारा फीस माफ की जानी चाहिए। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अरूण तनेजा, चेतन शर्मा, सरन पुरेवाल, विक्रम कोरंगा, संजय सक्सेना, अक्षय बाबा, नाजिम जैदी, अजहर जैदी, नितेश कुशवाह, अमित कोली, शाहरूख सैनी, नन्दराम, खेमकरण, तेजपाल, अतुल सक्सेना, सुनील, प्रीति कौर, काजल मल्होत्रा आदि मौजूद थे।