पिथौरागढ़ में बारिश का कहर जारी, दुकान और जीप बही

0

पिथौरागढ़/नैनीताल । लगतार हो रही मूसलाधार बारिश पहाड़ के जिलों के लिए फिर मुसबीत साबित हुई है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा में भारी बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं। वहीं पिथौरागढ़ के बंगापानी तहसील के तुम्ती में एक बार फिर बारिश आपदा साबित हुई है। भारी बारिश के कारण उफान पर आए नाले में एक दुकान, एक बाइक और एक जीप बह गई है। प्रकृति के कोप को देखते हुए लुमती – बाँसबगड के लोगों में दहशत । बहुत सारे लोगों ने घर छोड़ दिए हैं। क्षेत्र में पूरी रात भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर-तवाघाट हाइवे घाट के निकट पहाड़ से मलबा आने के कारण बंद है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई । इसके अतिरिक्त 26 और मार्ग बंद हैं। वहीं चंपावत में भी मंगलवार देर रात से लगातार बारिश से टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। बुधवार सुबह तेज बारिश के कारण चल्थी और आठवां मील के पास जबरदस्त मलवा आ गया, जिससे यातायात बाधित हो गया है। साथ ही एनएच में कई अन्य स्थानों पर सड़क किनारे मलबा लगातार गिर रहा है। एनएच के ईई एलडी मथेला ने बताया कि हाइवे खोलने के लिए मौके पर जेसीबी तैनात कर दी गई है। लगातार हो रही बारिश और पहाड़ मलबा आने के कारण हाईवे खोलेने में दिक्कतें आ रही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.