फीस माफी के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
रुद्रपुर। कोविड 19 वैश्विक महामारी की आपदा के दौरान छात्र छात्राओं की फीस माफ कराने को लेकर तमाम सामाजिक संगठन व समाजसेवियों ने बाटा चोक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम अभिभावकों छात्रों ,ओर राजनीतिक लोगो ने अपना समर्थन दिया उन्होंने कहा कि इस समय जहां पूरा विश्व कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी से त्रस्त है, वहीं हमारा राज्य उत्तराखंड भी इस वैश्विक महामारी से ग्रस्त है। पार्षद सुशील चैहान ने कहा कि 22 मार्च से निरंतर लाकडाउन होने के कारण पिछले पाँच माह से सभी शिक्षण संस्थाएं बंद हैं एवं बच्चों को आनलाइन पाठयक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। लाकडाउन के बाद आम जनमानस जो दैनिक कार्य, व्यवसाय, दुकान, छोटे मोटे उद्योग धंधे चलाकर एवं मेहनत कर अपने परिवारों का भरण पोषण कर रहे थे, उनका लाकडाउन के कारण अधिाकतर कारोबार प्रभावित हुआ है। उनकी दैनिक व मासिक आय समाप्त हो गयी है। व्यपार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि अभिभावकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में जहां काम धांधो खत्म हो गए हैं, आम जनता बड़ी मुश्किल से अपने घर का दैनिक भरण पोषण कर रही है। ऐसी स्थिति में इन परिवारों को बच्चों की स्कूल की फीस देने में तमाम कठिनाइयां आ रही हैं। इसलिए प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं को अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए ऐसी आपदा में लाकडाउन अवधि की फीस माफ करनी चाहिए। जिसका निरंतर समाजसेवियों, अभिभावकों व सामाजिक संगठनों द्वारा अनुरोधा किया जा रहा है। यहां तक की अभिभावकों ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में जो अधयापक, कर्मचारी व स्टाफ कार्यरत है। उनका जो भी वेतन का खर्च शिक्षण संस्थाओं पर आ रहा है, वह खर्च अभिभावकगण मिलकर वहन करने को तैयार हैं। सभी अभिभावकों की मांग है कि कोरोना संकट में स्थिति को देखते हुए इस गंभीर समस्या का कोई सार्थक समाधान किया जाये। जिससे सबको सहूलियत मिल सके।प्रदर्शन करने वालों में तेजेन्द्र विर्क, संदीप चीमा, सुशील चैहान, विकास शर्मा, जगरूप सिंह, बलजीत सिंह, सरबजीत सिंह,शिव कुमार, गुरविंदर सिंह, जितेंद्र सिंह, सी पी शर्मा, नाजिम जैदी, सुभर्त विश्वास, गुरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह मनदीप सिंह संजय जुनेजा हरीश अरोरा,वीनू गुम्बर, ठाकुर जगदीश सिंहआदि लोग मौजूद थे।