मेडिकल कैम्प में बांटी निःशुल्क होम्योपैथी दवा

0

रूद्रपुर। परिसा अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर रुखसाना परवीन ने भूरारानी वार्ड नंबर 32 में पार्षद मोहन खेड़ा की अगुवाई में करोना से बचाव व शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक एल्बम-30 का निशुल्क वितरण हेतु दो दिवसीय मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इससे पूर्व मेडिकल कैम्प का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी श्याम लाल ढींगरा और न्योतराम खत्री ने संयुक्तरूप रिबन काटकर किया। कार्यक्रम संयोजक पार्षद मोहन खेड़ा ने बताया कि यह मेडिकल कैम्प दो दिनों तक वार्ड मे चलेगा।उन्होंने सभी वार्ड वासियो से निशुल्क कैम्प का लाभ लेने की अपील भी की।पार्षद खेड़ा ने यह भी बताया आवश्यकता पढ़ने पर कैम्प को कुछ दिनों के लिए और बढ़ाया जा सकता है। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅक्टर रुखसाना परवीन ने बताया कि यह दवा यह दवा आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार ही बनाई गई है सिर्फ तीन दिन के सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में बेहद उपयोगी साबित हो रही है इस दवाई को प्रत्येक व्यक्ति सेवन कर सकता है,साथ ही कोई भी विपरीत प्रभाव शरीर पर नहीं पड़ता है। उन्होंने ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण मरीजों पर भी होम्योपैथिक दवाइयां बहुत ही कारगर साबित हो रही है इसके अलावा जैसे सांस के रोगी खांसी बुखार आदि में भी लाभ मिल रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, गोपाल दास कपूर, सुनील जड़वानी, गुलशन जुनेजा,अनिल रावत,सुरेंदर कालरा, सचिन चावला, मनीष कालरा, सोनू, नारायण दुआ,हरीश चन्द्र, सुनीता खेड़ा, उषा गांधी,नीलम कटारिया, कविता खेड़ा, मुन्नी ढींगरा, पूजा, अंकित, ईशा ,आरती, ममता,अमित आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.