रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी, दो गंभीर
गरमपानी । रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर हरचैनोली गांव के समीप देर रात कार असंतुलित होकर सौ मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार चालक समेत दो लोग घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मंगलवार देर शाम अमेल गांव निवासी व्यवसाई पुष्कर व उसका साथी थौरना, बेतालघाट निवासी नीरज हल्द्वानी से दुकान का सामान लेकर कार से बेतालघाट को रवाना हुए। खैरना पहुंचने के बाद दोनों रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग से बेतालघाट को निकले। हरचैनोली गांव के समीप पहुंचे ही थे कि चालक पुष्कर वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन पलटता हुआ लगभग सौ मीटर खाई की और जा गिरा। वाहन के पलटने की आवाज सुन आसपास के गांव के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। घटनास्थल पर अंधेरा होने से रेस्क्यू अभियान में काफी दिक्कत आई। बामुश्किल दुर्घटनाग्रस्त वाहन के अंदर फंसे दोनो घायलो को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। आपातकालीन 108 सेवा से दोनो को सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को नाजुक हालत में हायर सैटर रेफर कर दिया गया। घटनास्थल से घायलो को सीएचसी पहुंचाने व चिकित्सक को सूचना देने के बावजूद चिकित्सक के करीब चालीस मीनट बाद अस्पताल पहुंचने पर लोगो ने रोष जता हंगामा काटा। विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लापरवाही का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की।