ग्राम प्रधानों ने ठेकेदारी प्रथा से काम कराने का किया विरोध
गदरपुर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से कराए जाने का ग्राम प्रधानों ने कड़ा विरोध किया है। मंगलवार को विकास खंड सभागार में ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष कंवलजीत कौर की अध्यक्षता में हुई ग्राम प्रधानों की बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यों को ठेकेदारी प्रथा से कराए जाने पर विरोध प्रस्ताव पास किया गया। ग्राम प्रधान संघ की अध्यक्ष कंवलजीत कौर का कहना था कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यों को स्वजल के तहत गठित पेयजल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से करवाया जाए क्योंकि इस योजना का रखरखाव ग्राम पंचायतों द्वारा ही किया जाना है। ग्राम प्रधानों द्वारा इस संबंध में खंड विकास अधिकारी एलडी जोशी को संबोधित एक ज्ञापन वरिष्ठ लिपिक बलवंत सिंह को सौंपा गया, जिसमें मांगे न माने जाने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में कमलजीत कौर, प्रीति, सीमा, मीना, सुर्खाब सिद्दीकी, रविन्द्र सिंह, संजय चैधरी, लेखराज एवं फुरकान अली आदि ग्राम प्रधान एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।