हल्द्वानी व लालकुआँ क्षेत्र में छह स्टोन क्रेशरों पर कसा शिकंजा,बंद करने के आदेश
लालकुआँ। हल्द्वानी व लालकुआँ क्षेत्र में लगे 6 स्टोन क्रेशर को एनजीटी ने बंद करने के आदेश दिए हैं। एनजीटी ने अपने आदेश में जिलाधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शीघ्र इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। ज्ञात हो कि एनजीटी के आदेश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा सभी क्रेशरों की प्रदूषण की जांच की गई थी जिसमे मिट्टðी, पानी सहित हवा के कणों के नमूने लेकर उनकी जांच की गई। जांच रिपोर्ट एनजीटी में सबमिट होने के बाद एनजीटी ने पीएनसी स्टोन क्रेशर, जेपी स्टोन क्रेशर, जय श्री राम स्टोन क्रेशर, बालाजी स्टोन क्रेशर और एलएसई स्टोन क्रेशर और सागर स्टोन क्रेशरो को प्रदूषण के सभी मानक पूरे करने तक बंद करने के आदेश दिए हैं। हालांकि जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन का कहना है कि अभी एनजीटी का आदेश उनके कार्यालय को विधिवत प्राप्त नहीं हुआ है प्राप्त होने के बाद ही वह कुछ कह पाएंगे। आज दोपहर बाद एसडीएम क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और उपनिदेशक खनन बंद करायेंगे।