दून अस्पताल के वार्डों में जलभराव,कोरोना मरीजों में मचा हड़कंप
देहरादून। नगर निगम की लापरवाही के चलते दून अस्पताल में बरसात का पानी भर गया। बरसात का सारा पानी कोविड हाॅस्पिटल बनाए गए दून मेडिकल काॅलेज अस्पताल में अंदर घुस गया।अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर आगे के वार्डों में तीन से चार फीट पानी जमा हो गया। जिसके चलते वहां भर्ती कोरोना संक्रमित और संदिग्ध मरीजों में हड़कंप मच गया। राजधनी देहरादून में कल रात से हो रही मूसलाधर बरसात क्षेत्रवासियों के लिये आफत से कम नही थी। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना दून अस्पताल को करना पड़ा। दून अस्पताल में जल भराव के खबर जब डिप्टी एमएस डाॅ. एनएस खत्री समेत अन्य अधिकारियों को मिली तो वह देर रात ही मौके पर पहुंच गये। उन्होंने सबसे पहले कोरोना मरीजों को ऊपर के वार्डों में शिफ्ट किया गया। डाॅ. खत्री ने बताया कि अस्पताल के ड्रेनेज सिस्टम में कोई कमी नहीं है। आज तक अस्पताल में इस तरह से जलभराव की दिक्कत कभी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि सड़क पर मजार की तरफ नगर निगम का नाला चोक होने के कारण सारा पानी मजार के नीचे से अस्पताल की इमरजेंसी के बाद वाॅर्ड में घुस गया। इसके अलावा ओवरब्रिज की तरफ से भी पानी घुस आया।