गदरपुर में 5 और सितारगंज में 7 लोग मिले कोरोना पाॅजिटिव

0

गदरपुर। क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम ले रहा है। आज गदरपुर क्षेत्र में 5 तो वही सितारगंज क्षेत्र में 7 लोगों के कोरोना पाॅजिटिव का समाचार हैं गदरपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी में गदरपुर के नगरीय क्षेत्र में दो महिलाओं सहित पांच लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। रविवार को नगरपालिका गदरपुर के वार्ड नं0-6 में एक परिवार के चार सदस्य कोरोना से संक्रमित पाये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंज विहार कालोनी निवासी एक परिवार के 56 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 50 वर्षीय पत्नी, 24 वर्षीय बेटी एवं 16 वर्षीय पुत्र में कोरोना वायरस के लक्षण मिले है। इसके अलावा ज्ञान विहार कालोनी वार्ड नंबर 11 में 24 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं एलआईयू उप यूनिट की टीम कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के अलावा उनके संपर्क में आए हुए लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है और संक्रमित लोगों को उपचार के लिए कोबिड सेन्टर भेजा जा रहा है। सितारगंज- नगर में आज फिर 7 लोग कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। सभी कोरोना पाॅजिटिव नगर क्षेत्र के ही हैं। जानकारी के अनुसार आज आई जांच रिपोर्ट में वार्ड नं. नौ में 2, वार्ड नं. पांच में 4 तथा वार्ड नंबर दस में 1 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। नगर में मिल रहे कोरोना पाॅजिटिव के मामले से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.