होटल में ठहरे युवक की हालत अचानक बिगड़ बिगड़ गई, मौत

0

काशीपुर। होटल में ठहरे एक युवक की हालत रात अचानक बिगड़ गई। नाजुक हालत में अस्पताल ले जाने पर उसे चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 18 कटोराताल निवासी अधिवक्ता संजय रुहेला के मकान में किराए पर रहने वाले विनीत गिरी 28 वर्ष पुत्र अमित गिरी कुंडा क्षेत्र की एक गत्ता फैक्ट्री में मार्केटिंग के काम से जुड़ा बताया जा रहा है। अज्ञात कारणों के चलते बीते 4 अगस्त से वह रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल के कमरे में यात्री के तौर पर रह रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात लगभग 10ः00 बजे उसकी हालत अचानक अत्यधिक बिगड़ गई। इस दौरान उसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाई एक बहन है। सभी अविवाहित हैं। मृतक के पिता का कहना है कि विनीत पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित था। देहरादून स्थित एक अस्पताल से उसका इलाज चल रहा था। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। काशीपुर में रोडवेज बस स्टैंड के आसपास, महाराणा प्रताप चैक, आर्य नगर नेहा गैस एजेंसी के समीप, रामनगर रोड व जसपुर बस स्टैंड के समीप खुले तथाकथित होटलों में मैनुअल की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सूत्रों की माने तो इन तथाकथित होटलों में अनैतिक धंध फलीभूत हो रहा है। हालिया घटनाक्रम की बात करें तो गौरव गिरी नामक जिस युवक की अतिथि होटल के कमरे में मौत हुई वह लोकल का रहने वाला था। बगैर लगेज व आईडी के ऐसे लोगों को रूम आवंटित किया जाना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है। शहर के तमाम बदनाम होटल ऐसे भी हैं जिनकी सघन पड़ताल की जाए तो माना जा सकता है कि बड़े सेक्स रैकेट के तार इनसे जुड़े होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.