सांसद भट्ट ने रूद्रपुर को दी हाईटेक एम्बुलेंस की सौगात
रूद्रपुर। नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने जिले में चिकित्सा सुविधओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज जिला अस्पताल रूद्रपुर में सांसद निधि से 28 लाख रूपये की लागत की बहुउपयोगी एडवांस लाईफ सेविंग एम्बुलेंस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि पन्तनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल के रूप मे बदलने के लिए 14 सौ करोड़ रूपये की पहली किस्त जारी की जा चुकी है जो कि पूरे क्षेत्र के लिये विकास के साथ साथ गौरव की बात है उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में यह एम्बुलेंस मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधओं से लैस है। इसमें आकस्मिक स्थिति में मरीज का जीवन बचाने के लिए तमाम तरह की सुविधयें दी गयी है। जिले में आपात कालीन स्थिति में इस एम्बुलेंस से लोगों की जान बचाने में मदद मिलेगी। गंभीर मरीजो को तत्काल चिकित्सा और उन्हें हायर सेंटर तक ले जाने मे यह एम्बुलेंस मददगार साबित होगी। सांसद भट्ट ने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केन्द्र सरकार चिकित्सा सुविधओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ी जा रही है। प्रधनमंत्री की मजबूत इच्छा शक्ति की बदौलत आज हम कोरोना को काफी हद तक नियंत्रण करने में सफल रहे हैं सभी के सहयोग से इस लड़ाई को भारत जल्द ही जीत लेगा। सांसद भट्ट ने कहा कि कोरेाना संकट के चलते पूरे विश्व में विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो गयी हैं। हमारा देश भी इस समय जटिल परिस्थितियों से जूझ रहा है। सरकार कोरोना पर नियंत्रण के साथ साथ अर्थ व्यवस्था को भी पटरी पर लाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। सुविधओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। गरीब जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने की घोषणा सरकार पहले ही कर चुकी है। जिसके अंतर्गत करोड़ों गरीबों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है। इसके साथ ही रोजगार की समस्या के समाधन के लिए भी सरकार प्राथमिकता से काम कर रही है। प्रदेश में सरकारी विभागों में नई भर्तियां शुरू की जा रही हैं। इसके अलावा बेरोजगारों को स्वरोजगार देने के लिए उन्हें सब्सिडी और कम ब्याज के साथ )ण मुहैया कराया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं का लाभ अभी प्रदेश भर में हजारों युवाओं को मिल चुका है। सांसद भटट ने कहा कि सरकार रोजगार के साथ साथ किसानों की आय बढ़ाने और पर्यटन क्षेत्र को भी मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कोरोना काल में सभी से सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क का प्रयोग हर हाल में करने की अपील भी की। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने कहा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा कार्य किये जा रहे है। जनपद में अधिकतर लोगों की सैम्पलिंग भी करायी जा रही है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही जनपद के लैब में ही कोरोना के सैम्पलों की जांच की जायेगी। एम्बुलेंस के शुभारम्भ के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, संयुक्त मजिस्टेªट विशाल मिश्रा, एसीएमओ डा0 अविनास खन्ना, डा0 उदय शंकर आदि अधिकारियों के साथ-साथ उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष गजराज बिष्ट, क्षेत्रीय विधयक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिल चैहान, विवेक सक्सेना,ललित मिगलानी, राकेश सिंह, विकास शर्मा, राधेश शर्मा, राजीव चैधरी, चंद्रसेन कोली,राजेन्द्र श्रीधर, योगेश शर्मा, मयंक कक्कड़,राज कोली, आशीष छाबड़ा आदि मौजूद थे।