संजय नगर खेड़ा में खुला शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
रुद्रपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु के दिशा निर्देशन में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रुद्रपुर के संजय नगर खेड़ा की जनता को सौगात देते हुए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधयक राजकुमार ठुकराल के द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0 एस0 पंचपाल ने बताया कि उक्त केन्द्र के खुलने से क्षेत्र की जनता को हर बीमारी हेतु जिला चिकित्सालय में नहीं जाना पड़ेगा। चिकित्सीय टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, रक्त की जाँच, ए0 एन0 सी0 टीकाकरण, मधुमेह, ब्लडप्रेशर, इत्यादि की जाँच व दवा वितरण कार्य प्रशिक्षित स्टाॅफ की देखरेख में किया जाएगा। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, एवं हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर डाॅ0 देवेंद्र सिंह पंचपाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन के राज्य नोडल अधिकारी डाॅ0 कुलदीप मर्ताेलिया ने वार्ता में संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशन एवं उत्तराखंड सरकार द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के शहरी क्षेत्र रूद्रपुर में 3, काशीपुर में 2, जसपुर में 1 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर खोलने की स्वीकृति के उपरांत उक्त केन्द्रों को जनपद में शीघ्र आरम्भ किया जाएगा। आज के उद्घाटन समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0 एस0 पंचपाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी स्वास्थ्य एवं शहरी स्वास्थ्य मिशन उदय शंकर, राज्य नोडल अधिकारी/ शहरी स्वास्थ्य मिशन डाॅ0 कुलदीप मर्ताेलिया, जिला नोडल अधिकारी कोविड डाॅ0 हरेन्द्र मलिक, नोडल अधिकारी एनसीडी कार्यक्रम, जिला वित्त प्रबन्धक एनएचएम डी0 एस0 भण्डारी, राघवेंद्र सिंह रावत, शहरी कार्यक्रम प्रबन्धक आनन्द प्रकाश खण्डूरी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक ईकाई डाॅ0 अभिषेक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।