गदरपुर में कोरोना विस्फोट,एक दर्जन से अधिक लोगों में लक्षण मिले

0

गदरपुर। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच गदरपुर क्षेत्र में कोरोना के विस्फोट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बीते दो दिनों में गदरपुर थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं एलआईयू उप यूनिट की टीम कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री के अलावा उनके संपर्क में आए हुए लोगों को चिन्हित करने में जुट गई है। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को उपचार के लिए कोविड सेंटर भिजवाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम संजय नगर महतोष निवासी आंगनबाड़ी में कार्यरत एक 38 वर्षीय महिला एवं वार्ड नंबर 11 निवासी डोईवाला देहरादून स्थित चीनी मिल में कार्यरत 50 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण मिले थे, जिनका बीती 8 अगस्त को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। वहीं, शनिवार को गदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9 अगस्त को हुए स्वास्थ्य परीक्षण के परिणाम में ग्राम पिपलिया नंबर एक निवासी 33 वर्षीय युवक, ग्राम हरिपुरा मसीत निवासी 25 वर्षीय युवक के अलावा नगर के वार्ड नंबर एक निवासी 36 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 3 निवासी 40 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 5 निवासी 28 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला, जबकि वार्ड नंबर 4 में रहने वाले 21 वर्षीय युवक के अलावा पूर्व में कोरोना संक्रमित पाई गई स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम के परिवार के एक 33 वर्षीय युवक, एक 29 वर्षीय एवं एक 35 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 में 56 वर्षीय व्यक्ति के अलावा 31 वर्षीय युवक एक 26 वर्षीय युवक एवं 54 वर्षीय महिला में कोरोना के लक्षण मिले हैं। बीते दो दिनों में 1 दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस एवं एलआईयू यूनिट की टीमों द्वारा कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच गदरपुर थाना क्षेत्र में कुल 82 मामले प्रकाश में आए हैं जिसमें दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। वर्तमान में 34 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 46 लोग उपचार के बाद स्वास्थ्य लाभ लेकर सही हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.