दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
काशीपुर। फर्टिलाइजर की दुकान से गल्ला तोड़कर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो अदद तमंचा, कारतूस , पानी की चोरी गई मोटरों के अलावा 1 लाख 80 हजार की नगदी बरामद की। जरूरी पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया। गौरतलब है कि बीते 6 अगस्त को मुरादाबाद रोड पर अनाज मंडी के सामने स्थित सि(ू फर्टिलाइजर नामक प्रतिष्ठान से अज्ञात चोरों ने गल्ला तोड़कर दो लाख रुपयों की नकदी उड़ा दी। पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली उसने तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर बदमाशों के पीछे लगा दिया। जांच के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बाइक पर बैठकर दो लोग ठाकुरद्वारा की ओर जाते दिखाई दिए। पुलिस हरियावाला चैक तथा बसई के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में फरार बदमाशों की पुष्टि करने के बाद सरहदी थाना ठाकुरद्वारा में जब इसकी जानकारी की तो पता चला कि यूपी पुलिस की सीसीटीवी फुटेज में भी ऐसे ही हुलिया के बदमाश दिखाई पड़े। सुरागरसी में पुलिस को पता चला कि इस हुलिए के व्यक्ति बसई में राजा हुसैन के मकान में किराए पर रहते हैं। मुखबिर की सटीक सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर वहां से दो लोगों को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जाफराबाद थाना रेहड़ जनपद बिजनौर व हाल पता नादेही चैकी के पीछे कोतवाली जसपुर निवासी विमल पुत्र वीरेंद्र सिंह तथा दूसरे ने अल्लेपुर थाना धामपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश तथा हाल सत्येंद्र चैहान का मकान लक्ष्मीपुर कोतवाली जसपुर निवासी योगेंद्र सिंह उर्फ मामू पुत्र सतपाल सिंह ने बताया। कर्रा किए जाने पर दोनों ने चोरी की घटना कबूल कर ली। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के कब्जे से 1 लाख 80 हजार की नगदी के अलावा क्षेत्र से उड़ाई गई पानी की दो मोटरे, दो तमंचे व 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त विमल के खिलाफ थाना कुंडा व थाना ठाकुरद्वारा में 4 संगीन मामले दर्ज हैं जबकि अभियुक्त योगेंद्र के खिलाफ भी उपरोक्त थानों में गंभीर धाराओं में चार मुकदमे पंजीकृत हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार जगत सिंह शाही कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद अवधेश कुमार जमशेद अली शामिल रहे।