सादगी से मना स्वतंत्रता दिवस, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने ध्वजारोहण किया

0

रूद्रपुर। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगाठ जनपद भर मंे सादगी से मनाई गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा कलैक्ट्रेट मे ध्वजारोहण किया गया साथ ही विकास भवन मे मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में जनपद वासियों को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर बहुत-बहुत बधाई दी। बधाई देते हुए उन्होने कहा कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस समारोह को सूक्ष्म रखा गया है। उन्होने कहा जो स्वतंत्रता हमे त्याग व बलिदान से मिली है इसे हमे समझना होगा। उन्होने कहा हमे अपनी आजादी का उपयोग वही तक करना चाहिए, जहां किसी व्यक्ति को नुकसान न पहंुचे। उन्होने कहा हमे समाज के लिए कार्य करने का मौका मिला है, जो दायित्व हमे दिये गये है, उनका निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करे। उन्होने कहा जो व्यक्ति कार्यालयो मे आपके पास किसी कार्य के लिए आता है, उसे अच्छे से गाईड करे ताकि उसे किसी बात से निराशा न हो। उन्होने बताया इस समय कोविड-19 के संक्रमण से हमारी बहुत बडी लडाई है, अगर हमारी सोच सकारात्मक हो तो हम इस लडाई मे जल्द ही कामयाब होंगे। उन्होने कहा हम किसी भी पद पर बैठे है, उस पद का बखूबी निर्वहन करते हुए समाज को एक अच्छा भविष्य देने मे कामयाब हो। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा हमे टीम भावना से कार्य करते हुए समाज के हर क्षेत्र मे विकास करना होगा ताकि हर व्यक्ति समाज की मुख्य धारा से जुड सके। उन्होने कहा कि सभी को मिलकर देश हित में काम करना चाहिये। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके आश्रितो को उप जिलाधिकारियोे द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कलक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी आदि ने संयुक्त रूप से वृृक्षारोपण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी डीएस पंचपाल, अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान, जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ एनएस नबियाल, नरेश चन्द्र दुर्गापाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.