उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत
युवक की संदिग्ध मौत, निकला कोरोना पाॅजिटिव
देहरादून। एम्स में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई है। जबकि एक की की दून मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। एम्स प्रशासन के मुताबिक ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय एक बुजुर्ग को अन्य बीमारी के कारण आठ अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था। जांच के बाद इनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। इस मरीज ने गुरुवार की देर रात दम तोड़ दिया। सहारनपुर ;उत्तर प्रदेशद्ध निवासी एक 47 वर्षीय महिला को गुरुवार की सुबह यहां भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह इस महिला की भी मौत हो गई। एम्स की ओर से स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया है।उधर दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। चंदर रोड निवासी 77 वर्षीय व्यक्ति को सात अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था।शुक्रवार सुबह मरीज की मौत हो गयी। मरीज को निमोनिया आदि की समस्या थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था। उत्तराखंड में कोरोना के पांच माह पूरे होने होने को है। अभी तक के कुल मामलों में 67 फीसदी इसी दौरान आए हैं। यह संख्या साढ़े सात हजार से ऊपर है। गुरुवार को भी 416 लोग की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।
युवक की संदिग्धा मौत, निकला कोरोना पाॅजिटिव
गदरपुर। निकटवर्ती गांव मजरा हसन में गुरुवार को देर रात एक युवक की संदिग्ध मृत्यु हो गई। युवक के शव की जांच की गई तो युवक कोरोना पाॅजिटिव निकला। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि देर रात एक सूचना मिली थी कि मझरा हसन गांव में एक युवक की मृत्यु हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी और मामला कोरोना वायरस से संबंधित बताया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों को मौके से हटाकर स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सबकी रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया जिसमें लगभग आधे घंटे बाद युवक तथा उसकी पत्नी में कोरोना वायरस की होने की पुष्टि हो गई। वहीं, परिवार के संपर्क में आए पांच युवकों को गांव के ही कोरेंटिन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया है। मृतक युवक के शव का कोविड-19 तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें पुलिस प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के लोग मौजूद रहेंगे। कोरोना वायरस के चलते गदरपुर क्षेत्र में यह पहली मौत है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।बताया जाता है कि मृतक गदरपुर के एक मार्ट में काम करता था। उसकी मौत के बाद मार्ट में भी हड़कम्प मचा है। आज नगर पालिका की ओर से उक्त मार्ट को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया।