बाजार में जलभराव पर व्यापारियों ने जताया रोष
रूद्रपुर। बारिश के दौरान संपूर्ण रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में शहरी व मलिन बस्तियों में दर्जनों जगह जलभराव होने पर आक्रोशित व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा के नेतृत्व में व्यापारियों ने कड़ा रोष व्यक्त किया और अग्रसेन चोंक पर हुए जलभराव में नाव चलाकर विरोध दर्ज कराया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि आज पूरे रुद्रपुर शहर में बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति है। नालियों की साफ-सफाई उचित ढंग से ना होने के कारण बरसाती पानी का निकास नहीं हो पाया, फलस्वरूप अनेकों दुकानों के अंदर बरसाती पानी घुस गया। जिससे व्यापारियों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा है। नगर निगम को बरसात का पहले से ही तैयारी करनी चाहिए थी, लेकिन नगर निगम जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए तैयार ही नहीं है । कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज रुद्रपुर नगर की हर बस्ती में भारी जलभराव हो गया है। दर्जनों घरों में जलभराव होनें से गरीब आदमी परेशान है। करोना काल में तो नगर निगम को नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान देना था, लेकिन नगर निगम ने अपनी सारी ऊर्जा एवं संसाधन तथा रणनीतियां तो मानो आम आदमी को परेशान करने के लिए लगा रखी है। बेहतर तो यह होता है कि नगर निगम को बरसाती पानी के निकास की उचित व्यवस्था करनी चाहिए थी। जिससे कि मलिन बस्ती वाले गरीब लोगों को आज जलभराव परेशानियों का सामना न करना पड़ता। इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा,पार्षद मोहन खेड़ा, सोनू चावला,राजकुमार सीकरी, अनिल रावत,सोनी चावला, सतीश कुमार, सुखदेव सिंह,अशोक कुमार,राजेश अरोरा आदि व्यापारी मौजूद थे।