शराब माफियाओं के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे,भट्टियों को तहस नहस कर हजारों लीटर लहन नष्ट की
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में चलाया जा रहा नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस टीम ने शराब माफियाओं पर तावड़ ताड़ छापेमारी की। इस दौरान शराब बना रहे माफिया मौके से भागने में कामयाब हो गये। पुलिस ने चलती शराब की कई भट्टिðयों को तहस नहस कर हजारों लीटर लहन नष्ट की। मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। जानकारी के मुताबिक जिले में पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा। इसी के तहत रुद्रपुर कोतवाली पुलिस भी क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कस रही। वहीं दूसरी ओर हल्का एक नंबर का जार्च संभालने के बाद इंजार्च एसआई एसएस बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रायपुर में अवैध शराब बनाने में लिप्त माफियाओं के ठिकानों पर तावड़ तोड़ छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी कार्रवाई के दौरान वहां से शराब माफिया फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर चल रही कच्ची शराब की कई भट्टिðयों को तहस नहस कर दिया और हजारों लीटी लहन भी नष्ट की। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है। इंजार्च बुटोला ने बताया कि मौके से फरार शराब माफिया के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकप्रा दर्ज किया है। फरार माफिया रायपुर निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ बंटी पुत्र बिकाऊ की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं होगी। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्टð ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। नशे के कारोबार पर पुलिस सख्ती से शिकंजा कस रही है। लगातार अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है।