आतंकी हमले में दो पुलिस जवान शहीद
श्रीनगर । जम्मू -कश्मीरकी राजधानी श्रीनगर में आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया है। इस दौरान हुई गोलाबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर ये हमला किया है, जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमले के पीछे जैश-ए-मुहम्मद संगठन का हाथ है और आतंकियों की पहचान भी हो चुकी है। जल्द ही उन्हें मार गिराया जाएगा। इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हई थी, जिसमें सेना ने एक आंतकी को मार गिराया है। हालांकि इस दौरान हमारे दो जवान भी गोली लगने से घायल हो गए थे। जिन्हें तुरंत आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया था।अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें पुलवामा जिले के कामराजीपोरा इलाके में दो आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया और सेब के बागान में छिपे दो आतंकियों को घेर लिया गया था। उन्होंने आगे बताया कि आर्मी को देखते ही आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया। वहीं हमारा एक जवान भी इसमें शहीद हो गया था।