अलग-अलग मामलों में 5 लोग गिरफ्तार

0

गदरपुर। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आदर्श काॅलोनी वार्ड नंबर 5 निवासी संता सिंह पुत्र चानन सिंह एवं मंगल सिंह पुत्र संता सिंह को 46 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। वही, बुधवार को गूलरभोज पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सेप्टा फार्म निवासी सोनू पुत्र विजय को 42 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर किया गया। एक अलग मामले में थाने में तैनात उपनिरीक्षक शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पंजाबी काॅलोनी निवासी पवन पुत्र कश्मीर लाल को 2.10 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने पवन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/27 के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है। उधर, पुलिस ने मारपीट के एक मामले में नामजद आरोपी अनुज पुत्र अनिल कुमार निवासी तेजा फौजा काॅलोनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पिछले 1 सप्ताह में अलग-अलग स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में करीब सौ लीटर से अधिक शराब बरामद करने के अलावा आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.