महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
गदरपुर। क्षेत्र 12 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्र(ा एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण के बीच श्र(ालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों को सजाया और भजन कीर्तन आदि कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। बीते बुधवार को नगर के श्री पुरातन शिव मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में मंदिर कमेटी से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा बहुत ही श्र(ा एवं हर्षाेल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री भगवान श्री कृष्ण का रूप धारण किया मौके पर मौजूद श्र(ालुओं ने केक काटकर प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर एक दूसरे को मिष्ठान आदि खिलाकर बधाई दी और सर्वत्र मंगल और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्रीकांत शास्त्री, श्री पुरातन शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा, महामंत्री संजीव नागपाल, कोषाध्यक्ष सुरेश मोहन उपाध्यक्ष राजेश गुम्बर मिन्नी के अलावा उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष विजय सिडाना, महामंत्री सोनू कालड़ा, कोषाध्यक्ष अशोक बठला, युवा पंजाबी महासभा के कोषाध्यक्ष अंकुश अनेजा, भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष चंकित हुडिया, शशांक त्यागी, सुभाष अनेजा, अमरजीत सिंह, सतीश बठला, पीयूष माटा एवं पवन ठुकराल सहित भारी संख्या में महिला श्र(ालु मौजूद थी। उधर, गणेश इंडस्ट्रीज में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्र(ा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण के मद्देनजर सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए पर श्र(ालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। श्याम मित्र मंडल से जुड़े श्र(ालुओं द्वारा गणेश इंडस्ट्रीज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कृष्ण के रूप में बने नन्हे-मुन्ने बच्चों ने केक काटा। इस दौरान श्र(ालुओं ने भजन गाकर समा बांध दिया। इस मौके पर विशाल बत्रा,अमन नारंग,अंकित अग्रवाल, गोल्डी गाबा,चेतन कक्कड़, हिमांशु गगनेजा, भावना बत्रा, सोनाली मदान आदि श्र(ालु मौजूद थे।