कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर हो रहा दुष्प्रचारः डीएम

0

रूद्रपुर।जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया है कि उनके संज्ञान में आ रहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कतिपय व्यक्तियों द्वारा जनपद के कोविड-19 केयर सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में दुष्प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंतनगर विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में विगत 4 माह से कोरेंटीन सेंटर सुचारू रूप से संचालित है तथा कुछ छात्रावासों में कोविड केयर सेंटर प्रारंभ किया गया है। भारी संख्या में पाये जा रहे लक्षण विहीन कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों को रखे जाने हेतु व्यवस्थाओं को निरंतर बढ़ाया जा रहा है। विश्वविद्यालय में भी छात्रावासों की कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी ना हो इस दृष्टि से कल सांय मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एडी एनएचएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डीएस पंचपाल के संयुक्त दल द्वारा पंतनगर विश्व विद्यालय के छात्रावासों का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं को सुचारू पाया गया। जिलाधिकारी ने बताया थोड़ी बहुत जो भी कमियां व्यवस्थाओं में थी उन कमियों को तत्काल दूर करने की व्यवस्था कराई गई। महामारी के वर्तमान दौर में समस्त नागरिकों से यह अनुरोध किया कि वे किसी प्रकार का भ्रामक प्रचार ना करें जिससे संक्रमित व्यक्तियों के मन में किसी प्रकार की आशंका उत्पन्न हो और शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमण को रोकने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों में बाधा उत्पन्न ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.