उत्तराखंड: 411 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि,आकड़ पहुंचा 10432

0

देहरादून( उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से असर दिखा रहा है। मंगलवार को भी 411 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। अभी तक प्रदेश में 10432 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 6470, यानी 62-02 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 3780 एक्टिव केस हैं। 39 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 7157 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली है। जिनमें 6746 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव मिली। हरिद्वार में लगातार तीसरे दिन सबसे अधिक मामले आए हैं। यहां 143 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 107 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है, जबकि 36 लोग पूर्व में मिले मरीजों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं।प्रदेश में मंगलवार को 169 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 53 मरीज हरिद्वार में स्वस्थ हुए हैं। देहरादून में भी 82 और लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 49 नए मामले आए हैं। जिनमें 35 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। नौ की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। फ्रलू क्लीनिक में जांच कराने पहुंचे पांच लोग भी संक्रमित मिले हैं। टिहरी में भी 39 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अल्मोड़ा में 36 नए मामले मिले हैं। इनमें 24 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है। 12 संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। ऊधमसिंह नगर में 32 और लोग संक्रमित मिले हैं। जिनमें 23 की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है। अन्य संक्रमितों के संपर्क में आए लोग हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी में 10, पौड़ी में नौ, चंपावत में आठ व रुद्रप्रयाग में तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।इसके अलावा नैनीताल से 26, देहरादून से 24, पिथौरागढ़ से 23, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर से 14-14, अल्मोड़ा व चमोली से चार-चार, उत्तरकाशी व चंपावत से तीन-तीन और एक मरीज पौड़ी से डिस्चार्ज किया गया है। कुमाऊं में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सोमवार देर रात मंडल भर में 125 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसमें सर्वाधि 49 लोग नैनीताला जिले में पॉजिटिव पाए गए। वहीं ऊधमसिंहनगर में 32 अल्मोड़ा में 36 और चंपावत में आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नैनीताल जिले में एक संक्रमित ने जान भी गंवाई है। अब नैनीताल में कुल कोरोना संक्रमितों की 1581 ऊधमसिंहनगर में 1865, अल्मोड़ा में 394, चंपावत में 162, पिथौरागढ़ में 213 और बागेश्वर 165 में हो गई है। ऊधमसिंहनगर जिले में मंगलवार को 32 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में अब संक्रमितों की कुल संख्या 1865 हो गई है। जिसमें 1054 केस एक्टिव हैं और 799 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिले में अब तक कुल 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मंडल में यूएसनगर में ही संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। अब तक 32082 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। नैनीताल जिले में अब कुल 1581 संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में 595 केस एक्टिव हैं और 958 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक 27 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। ऊधमसिंहनगर के बाद नैनीताल जिले में ही मंडल में संक्रमितों की संख्या सर्वाधिक है। जबकि मृतकों में पहले नंबर पर नैनीताल ही है। अल्मोड़ा में मंगलवार को 36 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 394 हो गई। हालांकि सक्रिय केस महज 66 बचे हैं। 336 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13657 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। चंपावत जिले में मंगलवार को आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 162 हो गई है। जिले में कुल सक्रिय केस 65 और 95 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि दो लागों की मौत हो चुकी है। 9291 लोगों के सौंपल लिए जा चुके हैं। पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 213 हो गई है। जिनमें 52 केस सक्रिय हैं और 160 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। 10037 लोगों के अब तक सैंपल लिए जा चुके हैं। बागेश्वर के लिए भी मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। जिले में किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 165 हो गई है। कुल सक्रिय केस 32 हैं और 132 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक संक्रमित की मौत हो चुकी है। 6286 के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं दून में भी कोराना की रफ्रतार नहीं थम रही है। मंगलवार को जिले में 82 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमें दो चिकित्सक, जल विद्युत निगम के डीजीएम और एयर इंडिया के चार कर्मचारी शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ- बीसी रमोला ने बताया कि एम्स ऋषिकेश से 34 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें 14 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा विकासनगर में जल विद्युत निगम के डीजीएम समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें उप जिला चिकित्सालय विकासनगर का वार्ड ब्वॉय भी शामिल है। अस्पताल की इमरजेंसी बंद कर दी गई है और दो डॉक्टरों का टेस्ट कराया गया है। इसके अलावा जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लिए गए सात सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें एक चिकित्सक व चार कर्मचारी शामिल हैं। एक निजी अस्पताल के चिकित्सक में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं तीलू रौतेली स्थित कोविड सेंटर में लिए गए दस सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक व्यत्तिफ़ फ्रलू ओपीडी में जांच को पहुंचा था। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई दिन बाद इतने मामले आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। सीएमओ का कहना है कि जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है।
बुजुर्ग समेत पांच और मरीजों की मौत
मंगलवार को भी प्रदेश में पांच मरीजों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती सहारनपुर निवासी एक 50 वर्षीय व्यत्तिफ़ की मौत हुई है। वह कोरोना संक्रमित थे और 10 अगस्त को उन्हें एक निजी अस्पताल से रेफर किया गया था। मरीज को सांस लेने में दिक्कत और बीपी, शुगर समेत अन्य समस्याएं थीं। एम्स ऋषिकेश में भी दो मरीजों की मौत हुई है। इनमें बनऽंडी, ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय महिला को पेट में दर्द, बुऽार व सांस की तकलीफ पर दो अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार देर रात महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा नगीना, बिजनौर निवासी 30 वर्षीय युवक उच्च रत्तफ़चाप, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी की शिकायत के साथ अस्पताल की इमरजेंसी में आया था। उसे वेंटिलेटर पर रऽा गया था। उधर, हल्द्वानी स्थित डॉ- सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भी 65 वर्षीय मरीज की माैत हुई है। वहीं सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती इमलीऽेड़ा निवासी एक मरीज की भी मौत हुई है। उत्तरकाशी में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है। 65 वर्षीय बुजुर्ग की तबियत ऽबर होने पर मंगलवार की शाम को स्वजन बुजुर्ग को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर उसे आइसलेशन में शिफ्रट किया गया। जहां करीब साढ़े 9 बजे बुजुर्ग की मौत हुई है। उत्तरकाशी की अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ- विपुल विश्वास ने इसकी पुष्टि की। डॉक्टर विपुल विश्वास ने कहा कि बुजुर्ग का एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। बुजुर्ग की मौत कोरोना से हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.