गरीब व्यापारियों का नगर निगम कर रहा आर्थिक शोषणःगावा

0

रूद्रपुर । कांग्रेस जिला महामंत्री सुशील गाबा ने आज नगर निगम के तहबाजारी ठेकेदार द्वारा 20 रूपये फड़, खोखा, ठेली एवं सब्जी व फल विक्रेताओं से वसूले जाने से संबंधित मामले में नगर निगम द्वारा अपनाई गई रणनीति को सार्वजनिक किया। श्री गाबा ने कहा कि नगर आयुत्तफ कार्यालय से नगर आयुत्तफ व मेयर द्वारा हस्ताक्षरित पत्रांक संख्या 2/3/कर अनुभाग/2020-21, दिनांक 15 जून 2020, के तहत ठेका तहबाजारी शुल्क वसूली वर्ष 2020-21 हेतु ई-निविदा सूचना हेतु शर्तों का बाइलाॅज जारी किया गया। इसमें पैरा नम्बर 17 में लिखा गया कि ठेका तहबाजारी शुल्क हेतु न्यूनतम निविदा राशि रुपये 30 लाख से कम नहीं होनी चाहिए। पैरा 20 में यह बताया गया कि ठेका तहबाजारी शुल्क वसूली बोर्ड प्रस्ताव दिनाँक 29.05.2019 की बैठक में पारित प्रस्ताव संख्या-13;1द्ध के अनुपालन में रुपये 20 प्रति फड़ प्रतिदिन वसूल की जाएगी। जिस पर ठेकेदार द्वारा 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी भी वसूल की जाएगी। श्री गाबा नें कहा कि अब यह साफ हो गया है कि नगर निगम रूद्रपुर द्वारा बोर्ड बैठक में तहबाजारी शुल्क को 20 रूपये करने का प्रस्ताव पास करा कर जनता को महंगे तहबाजारी देने की भूमिका बनाई गई और इसके बाद एवं महंगा ठेका कर अपनी जेबें भरकर जनता के आर्थिक शोषण का रास्ता साफ कर दिया। फलस्वरूप आज रुद्रपुर के हजारों गरीब दुकानदारों को यह संताप झेलने को विवश होना पड़ा है, जिसके लिए नगर निगम के कर्ताधर्ता पूर्ण रूप से जिम्मेवार है। श्री गाबा नें नगर निगम से माँग की कि व्यापक जनहित में तत्काल इस ठेके को निरस्त किया जाना चाहिये और पुनः रुपये10 प्रति ठेली व फड़ का तहबाजारी शुल्क व्यवस्था लागू की जाए।अन्यथा रुद्रपुर की जनता नगर निगम के कर्ताधर्ताओं को आजीवन माफ नहीं करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.