नानकमत्ता में व्यापारी कोरोना संक्रमित, मचा हड़कम्प
नानकमत्ता । नगर के गुरुद्वारा रोड पर श्री बालाजी बर्तन भंडार के स्वामी को कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में एक बार फिर हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने पुलिस टीम के साथ गुरुद्वारा मार्ग में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यापारी के प्रतिष्ठान के आसपास की दुकानें को भी सील कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यापारी के संपर्क में आने वाले दुकानदारों को भी सेंपलिंग लेकर जांच की जाएगी। व्यापारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है, कोरोना संक्रमित पाए जाने वाला व्यापारी वार्ड नंबर 9 हाथी खाना सितारगंज का निवासी है उसने बुखार आने की शिकायत को लेकर कोरोना जांच कराई थी। शुक्रवार को नानकमत्ता में अपनी दुकान के आस-पास के व्यापारियों से संपर्क में आया था, विगत दिवस ग्राम सि(ा नवदिया में 16 लोग करोना पाॅजिटिव पाए गए थे, 4 अगस्त को भारतीय स्टेट बैंक के फील्ड आॅफिसर कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। बैंक को सैनिटाइजर कर सील कर दिया था। रविवार को व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन के साथ-साथ नगर के व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया। इधर थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने व्यापारियों व ग्रामीणों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया। साथ ही बिना किसी काम से बाहर ना घूमे और सोशल डिस्ट्रिक्ट का पालन करें।