उत्तराखंडी व्यंजन बनाकर भेजें वीडियो, हरदा देंगे पांच हजार का ईनाम
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पहाड़ के व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के लिये सराहनीय पहल शुरू की है। कई वर्षों से पहाड़ी व्यजनों का स्वाद अपने मित्रें और कार्यकर्ताओं को चऽाने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत घी संक्रांत पर प्रदेश की महिलाओं के लिए कुछ ऽास लेकर आ रहे हैं। संक्रांत के मौके पर हरदा महिलाओं के लिए उत्तराऽंडी व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता लेकर आए हैं जिसमे महिलाओं को इनाम राशी जीतने का मौक मिलेगा। बता दें कि ये पहाड़ी व्यंजन बनाने की प्रतियोगिता ऑनलाइन होगी। आपको करना ये है कि आपको अपनी पहाड़ी डिश बनाकर सजाकर इसका वीडियो बनाकर हरीश रावत को व्हाट्सऐप पर भेजे। हरीश रावत ने नंबर भी उपलब्ध कराया है जिनपर आप वीडियो बनाकर भेज सकते हैं। बता दें कि जिसकी डिश जल्दी बनेगी उसकी रेसिपी और सजावट अच्छी और पूरी जानकारी दी जाएगी तो वो जीत सकते हैं- जीतने वालों को नगद राशि इनाम में दी जाएगी। हरीश रावत इस प्रतियोगिता का आयोजन दानी_देवी मेमोरियल ट्रस्ट के बैनर तले कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता को नाम दिया है फ्स्व- श्रीमती मालती बिष्ट उत्तराऽण्डी व्यंजन वर्चुअल प्रतियोगिता। बता दें कि पहले स्थान पर आने वाले के 5000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं दूसरे नंबर पर दो लोगों को चुना जाएगा और दो लोगों को 3000-3000 हजार रुपये मिलेंगे। थर्ड पर भी दो लोगों को चुना जाएगा जिन्हे 2-2 हजार रुपये मिलेंगे। चार सांत्वना पुरस्कार में एक-एक हजार रुपये नकद दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में उत्तराऽंड का व्यंजन ही बनाना होगा। केवल महिलाएं ही इसमें भाग ले सकती हैं। तीन मिनट के भीतर व्यंजन का नाम, बनाने का तरीका, इस्तेमाल सामग्री का ब्योरा देना होगा। रावत के अनुसार 14 से 16 अगस्त के बीच कभी भी वीडियो व्हाटसऐप किया जा सकता है। 19 तारीऽ को प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की जाएगी। उत्तराऽंड से बाहर रहने वाले महिलाएं भी इसमें शामिल हो सकती हैं।वीडियो इन व्हाट्सएप नंबर 9927512714 और 8218171781 पर भेजें ।